चंद्र प्रकाश अग्रवाल मेमोरियल यूपी राज्य रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट 25 जनवरी से

0
13

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में टेनिस को प्रमोट करने और खिलाड़ियों को महत्वपूर्ण रेंकिंग अंक पाने का मौका देने के लिए चंद्र प्रकाश अग्रवाल मेमोरियल यूपी राज्य रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन 25 जनवरी से 1 फरवरी 2025 तक होगा। उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में एसडीएस टेनिस अकादमी द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट के मैच अत्याधुनिक एसडीएस लामार्टिनियर टेनिस फैसिलिटी के टेनिस कोर्ट पर खेले जाएंगे।

इस बारे में आयोजित प्रेस वार्ता में टूर्नामेंट संयोजक पवन सागर ने जानकारी देते हुए बताया कि ज्ञान डेयरी (ज्ञान दूध) द्वारा प्रायोजित आठ दिवसीय इस टूर्नामेंट में पुरुष व महिलाओं के एकल व युगल के मुकाबलों के अलावा आयु वर्ग में भी स्पर्धाएं होगी। टूर्नामेंट में आयु वर्ग में अंडर-10, अंडर-12, अंडर-14, अंडर-16 व अंडर-18 आयु वर्ग में बालक व बालिका एकल व युगल वर्ग में मुकाबले होंगे।

उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में पूरे प्रदेश के 150 से अधिक उम्दा खिलाड़ी अपने खेल का जौहर दिखाने उतरेंगे। संयोजक पवन सागर ने बताया कि इस टूर्नामेंट में प्रदेश के शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद है, जिससे यह टूर्नामेंट उत्तर प्रदेश के टेनिस कैलेंडर का एक महत्वपूर्ण आयोजन बन जाएगा। यहां खेल प्रेमियों को रोमांचक मैच में खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने का मौका मिलेगा। यहीं नहीं इस टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर महत्वपूर्ण रैंकिंग प्वाइंट भी मिलेंगे।

उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के सचिव पुनीत अग्रवाल ने बताया कि यह टूर्नामेंट उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले प्रतिभाशाली टेनिस खिलाड़ियों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने और पेशेवर स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए एक का मंच प्रदान करेगा। यह टूर्नामेंट न केवल खिलाड़ियों के बीच खेल भावना को बढ़ावा देगा, बल्कि नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को टेनिस के प्रति प्रेरित करने और जमीनी स्तर पर इस खेल को प्रोत्साहन देने का भी काम करेगा। आज प्रेस वार्ता में टूर्नामेंट डायरेक्टर अमित तिलक, कोऑर्डिनेटर अभिषेक सिंह व रेफरी गोपाल सिंह भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here