– नूर और खलील अहमद की घातक गेंदबाजी के बाद रचिन रवीन्द्र और ऋतुराज गायकवाड़ ने खेलीं अर्द्धशतकीय पारियां
पहले नूर अहमद और खलील अहमद की घातक गेंदबाजी और फिर जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे रचिन रविन्द्र और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के अर्द्धशतकों की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को चेपॉक स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के तीसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से शिकस्त दी। इस मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मुंबई इंडियंस ने पहले 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन बनाए। 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसे दूसरे ओवर में राहुल त्रिपाठी (2) के रूप में पहला झटका लगा। लेकिन इसके बाद रचिन रवीन्द्र और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच दूसरे विकेट पर 67 रनों की पार्टनरशिप हुई। गायकवाड़ 26 गेंद में 53 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में 3 छक्के और 6 चौक्के भी शामिल हैं।
चेन्नई सुपरकिंग्स ने रोमांचक मुकाबले के बाद सिर्फ 5 गेंदों का खेल शेष रहते 19.1 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। चैम्पियंस ट्रॉफी में दो शतक ठोंकने वाले रवीन्द्र रचिन 45 गेंदों पर 65 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 2 चौक्के भी जड़े। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी खराब रही। पहले ही ओवर में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा बिना रन बनाए खलील अहमद की गेंद पर आउट हो गए। रेयान रिकल्टन भी सिर्फ 13 रनों का ही योगदान कर सके। विल जैक्स भी जब सिर्फ11 रन बनाकर आउट हुए तब 4.4 ओवर में मुंबई इंडियंस का स्कोर सिर्फ 36 रन ही पहुंच सका था।
इसके बाद कार्यवाहक कप्तान सूर्यकुमार यादव (29) और तिलक वर्मा (31) ने चौथे विकेट पर 51 रनों की साझेदारी कर टीम को लड़खड़ाने से बचाने की कोशिश की। लेकिन पहले सूर्यकुमार यादव और फिर रॉबिन मिंज (3) व तिलक वर्मा के सिर्फ 11 रनों के भीतर आउट हो जाने से मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी की कमर टूट गई। दीपक चाहर 15 गेंद में 28 रन बनाकर नाबाद लौटे। मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी। चेन्नई की ओर से प्लेयर ऑफ द मैच नूर अहमद ने 18 रन देकर चार और खलील अहमद ने 29 रन देकर तीन विकेट लिए।