लखनऊ। 7वीं शिवानी जिला इंटर स्कूल शतरंज चैंपियनशिप में सीएमएस राजाजीपुरम प्रथम ने बालकों में एवं शिवानी पब्लिक स्कूल ने बालिकाओं में सर्वश्रेष्ठ स्कूल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
7वीं शिवानी जिला इंटर स्कूल शतरंज चैंपियनशिप
लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं शिवानी पब्लिक स्कूल, शहीद पथ लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चैंपियनशिप में बालक वर्ग में सीएमएस राजाजीपुरम प्रथम पहले, सेंट मैरी कान्वेंट स्कूल दूसरे व एलपीएस विराट खंड- 4 तीसरे स्थान पर रहा। बालिका वर्ग में शिवानी पब्लिक स्कूल पहले, सेंट मैरी कान्वेंट स्कूल दूसरे व सीएमएस राजाजीपुरम प्रथम की टीम तीसरे स्थान पर रही।
शिवानी पब्लिक स्कूल, मानसरोवर योजना, शहीद पथ, लखनऊ में आयोजित चैंपियनशिप के समापन समारोह में शिवानी ग्रुप ऑफ स्कूल व कॉलेजेस के सीईओ सुधीर दुबे व शिवानी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या पुनीता मिश्रा ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
अंतिम दिन हुई स्पर्धाओं में ओपन वर्ग में अंडर-15 में अभिनव कीर्ति वर्मन, अंडर-13 में पार्थ गुप्ता व अंडर-11 में रेयांश कश्यप चैंपियन बने। वहीं आयु वर्ग में रूद्राक्ष श्रीवास्तव, अनिरूद्ध द्विवेदी, विवान अग्रवाल व कुंवर प्रणव सिंह अव्वल रहे।
अंडर-15 ओपन में डीपीएस एल्डिको के अभिनव कीर्ति वर्मन 6 अंक के साथ शीर्ष स्थान पर रहे। शिवानी पब्लिक स्कूल के उज्जवल राज श्रीवास्तव व केवि गोमतीनगर के रचित यादव के समान 5-5 अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।
अंडर-13 ओपन में सीएमएस के पार्थ गुप्ता 6 अंक के साथ पहले स्थान पर रहे। स्प्रिंग डेल के अथर्व सिंह व विबग्योर हाई स्कूल के अभ्युदय राज सिंह टाईब्रेक स्कोर के चलते क्रमश: 5-5 अंक के साथ दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-11 ओपन में एआर जयपुरिया के रेयांश कश्यप 6 अंक के साथ शीर्ष पर रहे। एलपीएस विराट खंड के अव्युक्त सिंह व हर्षित यादव समान 5-5 अंक के साथ क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।
इसके अलावा आयु वर्गो में बालक अंडर-19 में एआर जयपुरिया के रूद्राक्ष श्रीवास्तव, डीएन हाईस्कूल के आकाश कुमार व हीवेट पालीटेक्नीक के दिव्यांश गुप्ता के समान 3-3 अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते क्रमश: पहले से तीसरे स्थान पर रहे। बालक अंडर-17 में डीपीएस एल्डिको के अनिरूद्ध द्विवेदी 4 अंक के साथ पहले, सीएमएस राजाजीपुरम के आर्यन शुक्ला साढ़े तीन अंक के साथ दूसरे व जागरण पब्लिक स्कूल के अभिजय भटनागर 3 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
बालक अंडर-9 में एमआर जयपुरिया गोमतीनगर के विवान अग्रवाल पहले, सेंट फ्रांसिस के कौस्तुभ प्रताप सिंह दूसरे व एमआर जयपुरिया गोमतीनगर के वेदांत बिष्ट तीसरे स्थान पर रहे।
बालक अंडर-7 में एसआर इंटरनेशनल स्कूल के कुंवर प्रणव सिंह पहले, सीएमएस राजाजीपुरम प्रथम के रूद्रांश श्रीवास्तव दूसरे व शिवानी पब्लिक स्कूल के आरुष सिंह तीसरे स्थान पर रहे। वहीं एसआर इंटरनेशनल स्कूल के कुंवर प्रणव सिंह और सीएमएस गोमतीनगर विस्तार की आरना श्रीवास्तव को क्रमश: यंगेस्ट ब्वायज और यंगेस्ट गर्ल्स का पुरस्कार मिला।