-पिछले सत्र में समीर रिजवी तो इस बार आराध्य यादव ने ठोंका ग्रीनपार्क में शतक
– बीते शनिवार को ही हरियाणा के यशवर्धन दयाल ने खेली थी 428 रनों की तूफानी पारी
शनिवार एक बार फिर गेंदबाजी के कत्ल का दिन बना। यूपी के कप्तान आराध्य यादव ने गोवा के खिलाफ कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के एक मुकाबले में 320 रन ठोंक डाले। आराध्य की पारी में 412 गेंदों पर एक छक्का और 38 चौके जड़े। बीते शनिवार को भी हरियाणा के यशवर्धन दलाल ने सीके नायडू ट्रॉफी में 428 रनों की पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। इसी के साथ वह इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बने। यशवर्धन ने अपनी इस मैराथन पारी में 44 चौकों और 10 छक्के लगाए।
कर्नाटक के युवा ओपनर मैकनील नोरोन्हा ने त्रिपुरा के खिलाफ इसी टूर्नामेंट में पिछले माह तिहरा शतक ठोका था। यह मुकाबला 20 अक्टूबर से शुरू हुआ. कर्नाटक के लिए मैकनील ने 348 गेंदों पर 345 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 25 छक्के और 23 चौके लगाए. उन्होंने 99.14 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए छक्कों से ही 150 रन बना डाले।
कर्नल सीके नाएडू ट्रॉफी में ही इसी वर्ष फरवरी में यूपी की टीम से मेरठ के समीर रिजवी ने 266 गेंद में 312 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने अपनी इस पारी में 33 चौके और 12 छक्के लगाए थे।