-यूपी के खिलाफ पहली पारी में मेहमान टीम के आठ विकेट पर 247 रन
कानपुर। विकेट कीपर बल्लेबाज हर्ष साहू (108) ने कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में नाबाद शतक जड़कर छत्तीसगढ़ की लड़खड़ाती पारी को संभाल लिया। ग्रीनपार्क स्टेडियम में मुकाबले के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक मेहमान टीम ने आठ विकेट खोकर 247 रन बना लिए थे। एक समय उसके 103 रन पर चार विकेट गिर चुके थे।
पहले बल्लेबाजी चुनने वाली छत्तीसगढ़ टीम के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने पहला विकेट चार रनों पर ही खो दिया। शोभित शर्मा (1) मीडियम पेसर कुनाल त्यागी के शिकार बने। आशीष कुमार धारिया (37) और अभिजीत (16) पारी जमा पाते कि कुनाल ने 47 के कुल योग पर इस साझेदारी को तोड़ दिया। अभिजीत के रूप में छत्तीसगढ़ ने दूसरा विकेट खोया।
मेहमान टीम नियमति अंतराल में अपने विकेट गंवाती रही। दीपक यादव (24) और मयंक यादव (25) ही कुछ देर विकेट पर गुजार सके। एक छोर से हर्ष साहू लगातार यूपी के गेंदबाजों की परीक्षा लेते रहे। हर्ष ने एक छक्के और 15 चौकों की मदद से 108 रन बना अपना विकेट बचाए रखा। यूपी के लिए कुनाल त्यागी और विजय कुमार ने तीन-तीन विकेट लिए।