कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी : हर्ष साहू दूसरी पारी में भी बने छत्तीसगढ़ के लिए संकट मोचक

0
60

– यूपी को पहली पारी के आधार पर मिली तीन रनों की मामूली बढ़त
– छत्तीसगढ़ के दूसरी पारी में चार विकेट पर 240 रन, हर्ष 89 पर नाबाद

कानपुर। हर्ष साहू दूसरी पारी में भी छत्तीसगढ़ के लिए सकंटमोचक के रोल में नजर आए। कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में ग्रीनपार्क स्टेडियम में चल रहे मुकाबले में मेहमान टीम ने दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 240 रन बना लिए थे। हर्ष साहू 89 रन बनाकर इस मैच की दूसरी पारी में भी शतक की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने पहली पारी में 111 रन बनाए थे। हर्ष और दीपक यादव (नाबाद 48) के बीच अब तक पांचवें विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 15 रनों पर उसको पहला झटका मीडियम पेसर विजय कुमार ने शोभित शर्मा (12) के रूप में दिया। विजय कुमार ने अभिजीत (9) को भी जल्द ही अपना दूसरा शिकार बनाया। प्रशांत वीर ने किवनूर (12) को भी 57 के स्कोर पर चलता किया। आशीष कुमार दहारिया (59) ने अर्द्धशतकीय पारी खेलते हुए हर्ष साहू के साथ 73 रनों की साझेदारी कर छत्तीसगढ़ को संभाला।

इससे पहले यूपी को छत्तीसगढ़ के खिलाफ पहली पारी के आधार पर मामूली बढ़त मिल गई। यूपी की पारी रविवार को 267 रनों पर समाप्त हुई। प्रशांतवीर 66 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस प्रकार उसे छत्तीसगढ़ की पहली पारी के 264 रनों के मुकाबले तीन रनों से मामूली बढ़त मिल गई। कल मैच का अंतिम दिन है, इसलिए मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ता नजर आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here