कानपुर प्रीमियर लीग के लिए कमेटी का गठन, ग्रीनपार्क में कैंप कार्यालय शुरू हुआ

0
25

कानपुर। ग्रीनपार्क स्टेडियम में शनिवार को कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) का कैम्प कार्यालय ने काम करना शुरू कर दिया। इसके साथ ही इस लीग के लिए कमेटी का गठन भी कर दिया गया।

कमेटी में इनको ये जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं –

प्लेयर पवेलियन एवं टीम एरिया-अश्वनी कोहली और मनीष मेहरोत्रा

वैन्यू डायरेक्टर-संजय तिवारी

सिक्यूरिटी एंड क्राउड कंट्रोल-सौरभ गुप्ता

प्रोडक्शन, लाइव ब्रॉडकॉस्ट एंड एवी कॉर्डिनेशन-अमित मिश्रा

मीडिया कॉर्डिनेशन-अहमद अली खान

फ्लोर लाइट ऑपरेशन्स-अरविन्द सिंह

मैच एंड ग्राउंड्स-एसएन सिंह, भूपेन्द्र सिंह

हाउस कीपिंग एंड सेनिटेशन-पीएस नेगी

हॉउस्पिटेल्टी एंड कैटरिंग-नवीन मल्होत्रा, कौशल कुमार सिंह और दिनेश कटियार

मेडिकल एंड इमरजेंसी-सौरभ कपूर

लॉजिस्टिक एंड ट्रांस्पोर्टेशन-आशीष सचान

टिकिटिंग एंड एक्रिडिएशन कार्ड-विनीत रूंगटा

ब्रांडिंग एंड स्पॉन्सरशिप – परेश चतुर्वेदी

फैन इंगेजमेंट एंड इंटरटेनमेंट-सुशील वाधवानी

आईटी एंड कम्युनिकेशन-आयुष अग्रवाल

वीआईपी एंड गेस्ट मैनेजमेंट-गौरव कनौडिया और अमित जैन

स्कूल कोऑर्डिनेशन-केके दुबे और ब्रजवीर सिंह

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here