कूच बिहार ट्रॉफी : तुषार सूर्यवंशी के शतक और तीन अर्द्धशतकीय साझेदारियों से यूपी के खिलाफ विदर्भ के 5 पर 247 रन

0
11

कानपुर। तुषार सूर्यवंशी (101) के शतक और तीन अर्द्धशतकीय साझेदारियों ने विदर्भ को न सिर्फ संभाल लिया बल्कि कूच बिहार ट्रॉफी के पहले दिन ग्रीनपार्क पर सम्मान जनक स्कोर तक भी पहुंचा दिया। विदर्भ के लिए पहले देवांश ठक्कर और तुषार के बीच दूसरे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी हुई और फिर तुषार सूर्यवंशी और श्री चौधरी (नाबाद 60) बीच तीसरे विकेट पर 86 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद छठे विकेट के लिए श्री चौधरी और वेदांत दिघाडे (37 नाबाद) ने 54 रन की अटूट साझेदारी की। परिणााम स्वरूप विदर्भ ने यूपी के खिलाफ पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 247 रनों का सम्मानजनक स्कोर हासिल कर लिया था।

ग्रीनपार्क स्टेडियम में विदर्भ को पहले बल्लेबाजी के दौरान शुरुआती झटका सर्वेश इखानकर (3) के रूप में सिर्फ 13 रन बनने पर ही लग गया था लेकिन इसके बाद दूसरे विकेट पर देवांश ठक्कर और तुषार सूर्यवंशी के बीच 85 रनों की साझेदारी ने स्थिति संभाल ली। 98 रनों पर विदर्भ का दूसरा विकेट गिरा, जब देवांश ठक्कर (41) रन बनाकर कृष्ण कुमार की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद तीसरे विकेट पर भी एक और अच्छी साझेदारी ने विदर्भ को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में मदद की।

तुषार ने शतकीय पारी के दौरान एक छक्का और 14 चौके लगाए। अक्षु बबेजा ने तुषार सूर्यवंशी को आउट कर यूपी के लिए सबसे बड़ी सफलता अर्जित की। लेकिन इस समय तक तुषार और श्री विदर्भ का स्कोर 184 तक पहुंचा चुके थे। इसके बाद दो विकेट जल्दी-जल्दी गिरे। श्रेयांश (01) और इकनूर (0) रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन फिर छठे विकेट के लिए श्री चौधरी और वेंदात दिघाडे (नाबाद 37) ने 54 रन जोड़कर बाकी दिन बिना किसी अतिरिक्त झटके के निकाल दिया। यूपी के लिए अक्षु बबेजा को दो, जबकि कृष्ण कुमार सिंह, अंकुश शर्मा और भावी शर्मा ने एक-एक सफलता मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here