कानपुर। यूपी ने अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में आन्ध्र प्रदेश के खिलाफ मुकाबले के दूसरे दिन मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। एसीए क्रिकेट स्टेडियम मंगलागिरी में चल रहे इस मुकाबले में पहली पारी में 339 रन बनाने के बाद उसके गेंदबाजों ने मेजबान टीम की बल्लेबाजी को तहस-नहस करते हुए सिर्फ 100 रनों पर पूरी पारी समेट दी। इस प्रकार यूपी को पहली पारी के आधार पर 239 रनों की बढ़त मिल गई।
यूपी की दूसरी पारी शुरू, 242 रनों की हुई बढ़त
यूपी टीम के कप्तान ने मेजबान टीम को फॉलोऑन न खिलाते हुए दूसरी पारी में बल्लेबाजी शुरू कर दी थी। यूपी ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में बगैर विकेट खोए तीन रन बना लिए थे। यशु प्रधान एक और भावी शर्मा दो रन बनाकर खेल रहे थे। अब उसकी कुल बढ़त 242 रनों की हो चुकी है।
कार्तिकेय, यशु प्रधान और एस राय की अर्द्धशतकीय पारियां
एसीए स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी की टीम ने सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। यूपी के लिए कार्तिकेय सिंह ने 143 गेंदों पर तीन छक्कों और 10 चौकों से सजी 81 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा यशु प्रधान (54) और एस राय (50) ने भी अर्द्धशतकीय पारियां खेलीं। यूपी की पारी को तीन सौ के पार पहुंचाने में अमन (35), भव्य गोयल (29) और आदित्य कुमार सिंह (20) की छोटी-छोटी पारियों का भी योगदान रहा।
आन्ध्र प्रदेश के एन राजेश ने 82 रन देकर लिए पांच विकेट
आन्ध्र प्रदेश के लिए एन राजेश ने 82 रन देकर पांच विकेट लिए, जबकि यश्वनाथ ने तीन और आदित्य रेड्डी ने दो विकेट चटकाए। इसके जवाब में मेजबान टीम के आधे बल्लेबाज सिर्फ 59 रन बनाकर पवेलियन वापसी कर चुके थे। इसके बाद भी उसके विकेटों के गिरने का क्रम जारी रहा और 100 रनों पर पूरी पारी सिमट गई।
देवांश चतुर्वेदी, किशन कुमार और अक्शु बाजवा चमके
वरुण सात्विक (32) सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, जबकि दूसरे बड़ा व्यक्तिगत योगदान देवी धनुष (19) का रहा। यूपी के लिए देवांश चतुर्वेदी ने 29 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए, जबकि दो-दो विकेट किशन कुमार सिंह और अक्शु बाजबा ने लिए। अंकुर शर्मा और आदित्य कुमार सिंह को एक-एक विकेट मिला।