कानपुर। आयुष पाठक (108)के शतक व मो.जावेद (82) के अर्धशतक से क्रेजी रेंजर्स ने कानपुर क्रिकेट लीग का खिताब फाइनल में पटेल पापर्टीज को सात विकेट से हराकर जीत लिया।
टीएसएच मैदान पर पटेल पापर्टीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 8 विकेट पर 255 रन बनाए। इसमें गौरव पाठक ने 80 व रविंद्र आनंद ने 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। क्रेजी रेंजर्स से मोहिब अंसारी ने 3 जबकि रवि सोनकर व लव पाण्डेय ने 2-2 विकेट जीते।
जवाब में क्रेजी रेंजर्स ने 29.3 ओवर में 3 विकेट पर 256 रन बनाकर मैच जीत लिया। आयुष व मो.जावेद के अलावा अभिषेक यादव ने 33 व आयुष शुक्ला ने 22 रन का योगदान किया।
फाइनल मैच से पूर्व सभी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले निर्दोष नागरिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उपस्थित जनों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और काली पट़्टी बांधकर शोक जताया।
वहीं मुख्य अतिथि केसीए चेयरमैन, संजय कपूर ने विजेता टीम को एक लाख रुपए व उपविजेता टीम को 50 हजार रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज क्रेजी रेंजर्स के आयुष पाठक, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मयूर मिरेकल्स के राम सिंह, चतुर्मुखी खिलाड़ी स्पार्क इंटरनेशनल के त्रिभुवन दीक्षित चुने गए।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत पीएस नेगी एवं सौरभ गुप्ता ने किया । मंच का संचालन दिनेश कटियार ने किया। इस अवसर पर मनीष मेहरोत्रा, एपी सिंह, महेश पाल एवं रामकिशोर, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।