कानपुर। भारत-बांग्लादेश के बीच शुक्रवार से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के एक दिन पूर्व हुई हल्की बारिश केे बाद प्लेइंग इलेवन क्या होगी इसको लेकर दोनों टीमों में थोड़ी असमंजस की स्थिति है। भारतीय टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर ने कहा कि कल सुबह का मौसम देखने के बाद ही अंतिम एकादश का चयन किया जाएगा। उम्मीद जताई कि शुक्रवार सुबह खिली धूप में मैच होगा।
एक सवाल पर अभिषेक ने कहा कि पिछला टेस्ट सात-आठ महीने पहले हुआ था, जबकि तब से अब तक चीजें बदली हैं। जो पिछले सीजन में अच्छा खेले और अब इलेवन का हिस्सा नहीं उनके लिए स्पष्ट संदेश है कि कभी-कभी सीनियर खिलाड़ी के लिए जगह बनानी पड़ती है। भारतीय टीम का हिस्सा होना अपने आप में बहुत बड़ी बात है।
नायर ने कहा कि यह हमारे लिए भी मौका होता है कि हम खिलाड़ी को बतौर सपोर्ट स्टाफ और बेहतर तरीके से डवलप करें। यदि खिलाड़ी अच्छा है तो उसे जब भी अगला मौका मिले तो शानदार प्रदर्शन के लिए खुद को तैयार रखना होगा।
टीम में कोई उपकप्तान न होने पर कहा कि जब कई अनुभवी खिलाड़ी टीम में हैं तो उपकप्तान की जरूरत ही नहीं है। कई खिलाड़ियों को आईपीएल में कप्तानी का अनुभव है ऐसे में जब कप्तान मैदान पर नहीं होता तो उपकप्तान की जरूरत ही नहीं होती।
कुलदीप यादव के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होने के बारे में पूछने पर नायर ने कहा कि हमें नहीं पता कि हम किस तरह के विकेट पर खेलने जा रहे हैं। दोनों पिचें अच्छी दिख रही हैं और कानपुर अच्छे विकेट के लिए जाना भी जाता है। मैं अभी विकेट पर उछाल के बारे में निश्चित नहीं हूं। प्लेइंग इलेवन कल मैच से पहले वेदर कंडीशन देखने के बाद ही तय होगी।
कहा कि कल सुबह जब हम खेलने के लिए निकलते हैं तब मौसम कैसा रहता है उस पर भी बहुत कुछ निर्भर करेगा। आप जानते ही हैं कि टेस्ट क्रिकेट में परिस्थितियां कैसी रहती है यह भी बहुत मायने रखता है। इसलिए पिच या परिस्थितियों पर निर्णय लेना या विचार करना जल्दबाजी होगा। लेकिन हम यह उम्मीद करते हैं कि कल जब हम आएंगे तो धूप खिली हुई होगी न कि आसमान बादलों से घिरा होगा।
एक अन्य सवाल के जवाब में कहा तक के एल राहुल करीब एक दशक से वहां हैं। जब आप भारत के लिए खेल रहे होते हैं, तो आपको प्रेरणा की आवश्यकता नहीं होती है। कभी-कभी उन्हें सिर्फ दिशा देनी होती है और मुझे लगता है कि केएल के साथ पिछले कुछ दिनों में थोड़ा समय बिताया है। वह ऐसे व्यक्ति हैं जो अपने खेल को अच्छी तरह से समझते हैं। दक्षिण अफ्रीका में उन्होंने भारत के लिए जबरदस्त पारियां खेली थीं। मुझे पता है कि हमने उसे दूसरी पारी में ज्यादा मौका नहीं दिया। लेकिन दूसरी पारी में वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे, हम उनसे उसी तरह के क्रिकेट की उम्मीद कर रहे हैं।