लखनऊ। उत्तर प्रदेश की मेज़बानी में आयोजित 13वीं राष्ट्रीय पेंचक सिलाट चैंपियनशिप-2025 का भव्य आगाज़ शुक्रवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हॉल में हुआ।
पहले दिन हुए प्रारंभिक मुकाबले
चार दिवसीय इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में देशभर की 38 टीमों के 800 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। यह चैंपियनशिप इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन के तत्वावधान में पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ यूपी के द्वारा आयोजित की जा रही है।
पहले दिन विभिन्न वर्गों में प्रारंभिक मुकाबले आयोजित किए गए, जिनमें खिलाड़ियों ने पारंपरिक इंडोनेशियाई मार्शल आर्ट शैली पेंचक सिलाट की विविध तकनीकों का प्रदर्शन किया। आज चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने किया। उनके साथ कई विशिष्ट अतिथि भी मौजूद रहे।
इसमें पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ यूपी के चेयरमैन अनूप गुप्ता (भाजपा प्रदेश महामंत्री व सदस्य विधान परिषद), वरिष्ठ उपाध्यक्ष सहजानंद राय (क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा गोरखपुर क्षेत्र), उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय, इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन के महासचिव तारिक असगर की भी गरिमामयी मौजूदगी रही।
इस अवसर पर पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ यूपी के अध्यक्ष टीपी हवेलिया, कार्यकारी अध्यक्ष जसपाल सिंह, उपाध्यक्ष डा.कीर्ति विक्रम सिंह (क्षेत्रीय निदेशक, इग्नू) व आयोजन सचिव व एसोसिएशन के महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव व अन्य मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने अपने संबोधन में कहा कि पेंचक सिलाट जैसी पारंपरिक और सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध मार्शल आर्ट को राष्ट्रीय मंच पर देखना गर्व की बात है।
यह न केवल युवाओं के आत्मविश्वास और शारीरिक दक्षता को बढ़ावा देती है, बल्कि ‘खेलो इंडिया, फिट इंडिया’ जैसे अभियानों को भी बल देती है। उत्तर प्रदेश में ऐसे आयोजन राज्य के खेल परिदृश्य को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं।
मैं सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देता हूं और आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई देता हूं। उन्होंने प्रतिभाग करने आई आईटीबीपी, एसएसबी, सर्विसेज, सीआईएसएफ, ऑल इंडिया पुलिस की टीमों सहित सभी प्रतिभागी टीमों से मिलकर उनकी हौसला-अफजाई की और लखनऊ में उनका स्वागत किया।
बताते चले कि इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन भारत सरकार के खेल व युवा मामले मंत्रालय से मान्यता प्राप्त है तथा यह खेल आल इंडिया पुलिस गेम्स, आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, खेलो इंडिया बीच गेम्स में भी शामिल है |