यह अब पूरी तरह साफ हो गया है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट नहीं खेलेंगे। 15 नवंबर को उनके घर बेटा जन्मा है। पहले यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि रोहित इस टेस्ट में शामिल हो सकते हैं लेकिन अब इसको लेकर चल रहे संशय पर स्पष्ट खबर आ गई है। रोहित दूसरे टेस्ट की अंतिम एकादश का हिस्सा बन सकते हैं। दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा जो पिंक बॉल से होगा। पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कमान संभालेंगे।
बुमराह ने अभी तक सिर्फ एक ही टेस्ट में भारतीय टीम के कप्तानी की है, जिसमें भारतीय टीम को हार मिली थी। यह 2021-22 में एजबेस्टन के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला था। तब रोहित शर्मा कोरोना का चपेट में आ जाने की वजह से नहीं खेल पाए थे। भारतीय टीम उस मैच में हार गई थी।
शुभमन गिल पहले ही उंगली में फ्रैक्चर का चलते पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। बीसीसीआई ने घायल खिलाड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इंडिया ए टीम के सदस्य देवदत्त पड्डिकल को आस्ट्रेलिया में ही रुकने को कहा है। पड्डीकल ने आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनाधिकृत टेस्ट में 88 रनों की शानदार पारी खेली थी।
इससे पहले अनाधिकृत टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शतक लगाने वाले साई सुदर्शन को भी आस्ट्रेलिया में रोकने की चर्चा थी लेकिन अभी तक इसकी ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है। उधर स्पीड स्टार मोहम्मद शमी के बारे में भी बोर्ड से संकेत मिले हैं कि उनको आस्ट्रेलिया भेजने में कोई जल्दबाजी नहीं की जाएगी।