धोनी की सीएसके जीत की पटरी पर लौटने को बेताब, एलएसजी की निगाहें चौथी जीत पर

0
8

लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अब तक निरंतरता की मिसाल रही चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) इस सीज़न में अब तक के सबसे चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रही है और टीम सोमवार को इकाना स्टेडियम पर लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ मैच में जीत की राह पर लौटने के इरादे से उतरेगी।

सीएसके को अपने गढ़ चेपॉक में लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा है—जो आईपीएल इतिहास में टीम के लिए पहली बार हुआ है। टीम ने अब तक कभी लगातार पांच मैच नहीं गंवाए हैं। रुतुराज गायकवाड़ की चोट के बाद धोनी की कप्तानी में वापसी भी टीम को पिछली हार से नहीं बचा सकी।

घरेलू मैदान पर स्पिनरों के खिलाफ जूझती बल्लेबाज़ी अब बाहर की पिचों पर राहत ढूंढ रही है, लेकिन गायकवाड़ की अनुपस्थिति ने हालात और जटिल बना दिए हैं। साथ ही, ‘पावर-हिटर’ की कमी, बल्लेबाजी क्रम में अस्थिरता और प्रमुख खिलाड़ियों की खराब फॉर्म टीम की चिंता बढ़ा रही है।

वहीं दूसरी ओर, लखनऊ सुपर जायंट्स टूर्नामेंट में अपनी लय पकड़ चुकी है और लगातार चौथी जीत की तलाश में है। टीम ने हाल ही में गुजरात टाइटन्स पर शानदार जीत दर्ज की, जिसमें गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई। धीमी लखनऊ पिच पर निकोलस पूरन जैसे खिलाड़ी टीम के लिए बड़ा हथियार बनकर उभर सकते हैं।

दोनों टीमों के संभावित एकादश, पिच की परिस्थितियाँ और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह मुकाबला दिलचस्प होने की पूरी उम्मीद है।

लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), निकोलस पूरन, एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, आकाश दीप, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी आदि।

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, दीपक हुड्डा, सैम करन आदि।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here