इमर्जिंग एशिया कप : ओमान में भारत की पाकिस्तान पर रोमांचक जीत

0
31

भारत ने पाकिस्तान को इमर्जिंग एशिया कप के एक रोमांचक मुकाबले में सात रन से हराकर टूर्नामेंट में अपने अंदाज में शानदार शुरुआत की। ओमान में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 183 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम निर्धारित ओवर खत्म होने तक सात विकेट पर 176 रन ही बना सकी। भारत की इस जीत में तिलक वर्मा, प्रभसिमरन, और अभिषेक शर्मा ने बल्लेबाजी और फिर अंशुल कंबोज की शानदार गेंदबाजी की प्रमुख भूमिका रही। कंबोज ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने कप्तान तिलक वर्मा की 44 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट खोकर183 रनों का स्कोर खड़ा किया। तिलक वर्मा ने 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से ये पारी खेली। तिलक वर्मा के अलावा प्रभसिमरन ने 36 रन और सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 35 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान की ओर से सुफियान मुकीम ने 2 विकेट अपनी झोली में डाले।

भारत ने की कमाल की गेंदबाजी
भारत के 184 रनों के लक्ष्य के लिए उतरी पाकिस्तानी टीम ने सिर्फ 21 रन पर अपने 2 विकेट खो दिए। इसके बाद यासिर खान और कासिम अकरम अपनी टीम को 75 रन के पार ले गए। लेकिन निशांत संधू ने एक ही ओवर में दोनों बल्लेबाजों को आउट कर टीम इंडिया की वापसी कराई।
78 रन के भीतर 4 विकेट गिरने के बाद अराफात मिन्हास ने पाकिस्तान को 150 के पार पहुंचाया। इसके बाद डेथ ओवरों में भारत ने अच्छी गेंदबाजी की और पाकिस्तान को लक्ष्य से 8 रन दूर ही रोक दिया।

भारत ए प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, अंशुल कंबोज, तिलक वर्मा (कप्तान), आयुष बदोनी, नेहल वढेरा, निशांत सिंधु, राहुल चाहर, रसिख दार सलाम, वैभव अरोड़ा।

पाकिस्तान ए प्लेइंग इलेवन: यासिर खान, अराफात मिन्हास, ओमैर यूसुफ, कासिम अकरम, मोहम्मद हारिस (कप्तान और विकेटकीपर), अब्बास अफरीदी, अहमद दानियाल, मोहम्मद इमरान, जमान खान, हैदर अली, अब्दुल समद।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here