पहला नेट्स : स्पिन ट्रैक के लिए सेट नजर आ रहा स्टेज

0
11

कानपुर। मुख्य संभावित विकेट पर काली मिट्टी की सतह और दोनों टीमों के पहले नेट्स में स्पिनरों पर ज्यादा रियाज बता रहा है कि भारत और बांग्लादेश के बीच यहां ग्रीनपार्क स्टेडियम में 27 सितम्बर से होने वाले दूसरे व अंतिम टेस्ट में फिरकी का बोलबाला रहेगा। पहले टेस्ट के फ्लॉप बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने नेट्स पर काफी समय बिताया।

बुधवार को दोनों टीमों ने पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। दोनों टीमों के लिए ग्रीनपार्क स्टेडियम में होने वाला यह मुकाबला काफी अहम है। भारतीय टीम इस मैच को क्लीन स्वीप कर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए रफ्तार पकड़ने का प्रयास करेगी।

शैड्यूल के मुताबिक सुबह सबसे पहले बांग्लादेश की टीम नेट के लिए ग्रीन पार्क स्टेडियम पहुंची। चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट की चौथी सुबह ही शिकस्त खाने के बाद अब मेहमान टीम कानपुर टेस्ट जीतकर हिसाब चुकता करने को बेचैन है। लेकिन उसे इल्म है कि मजबूत मेजबान उसके लिए कठिन चुनौती पेश कर सकते हैं।

टीमों ने नेट्स के दौरान तीन अलग-अलग मिजाज वाले विकेटों पर अभ्यास किया। दोनों टीमों के लिए एक पेस, एक टर्निंग और एक हार्ड टर्फ तैयार किया गया है। बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने सुबह साढ़े नौ से साढ़े बारह बजे तक नेट्स पर कड़ा अभ्यास किया, जबकि भारतीय टीम लंच के बाद पहुंची। पहले खिलाड़ियों ने हल्का वार्मअप किया, उसके बाद नेट्स पर पहुंचे।

दोपहर डेढ़ बजे के लगभग पहुंची भारतीय टीम ने नेट पर पेस अटैक का सामना तो किया लेकिन अश्विन, जडेजा, कुलदीप और अक्षर पटेल को खेलने पर कुछ ज्यादा ही ध्यान लगाया, जिससे साफ नजर आया कि मुख्य पिक्चर में स्पिनरों को ही खास भूमिका मिलने वाली है। साथ ही यह भी नजर आ रहा है कि इस बार भारतीय आक्रमण तीन स्पिनरों के धार लेकर उतरेगा।

बांग्लादेश के नेट सेशन में सुबह विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास और मेहंदी हसन मिराज ने नेट्स पर सबसे पहले स्ट्राइक ली। बाद में मोमिनुल हक, शाकिब अल हसन, नजमुल हसन शांतो ने अभ्यास किया। नईम हसन और नाहिद ने गेंदबाजी करके अपनी तैयारी को परखा। गेंदबाजी कोच आंद्रे एडम की देखरेख में तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, हसन मसूद ने लम्बे स्पेल किए।

टेस्ट मैच में काली मिट्टी की कम उछाल वाली विकेट मिलने की संभावनाओं को देखते हुए दोनों टीमों की ओर से तीन-तीन फिरकी गेंदबाजों के खेलने की संभावना है। लो बाउंस विकेट पर कुलदीप यादव को उनके होम ग्राउंड में मौका दिए जाने की अधिक संभावनाएं दिख रही हैं। ऐसे में पेसर सिराज को बाहर बैठना पड़ सकता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here