पहले आकाश चमका फिर बरसे बदरा, डेढ़ सत्र का खेल धुला

0
36

संजीव मिश्र। कानपुर। लंच के बाद सिर्फ नौ ओवर के बाद तेज बारिश ने मैच रुकवा दिया। बाद में मैदान खेल लायक न बचने की वजह से 2 बजकर 52 मिनट पर अम्पायरों ने पहले दिन का बाकी खेल रद्द होने की घोषणा की। लेकिन मैच रद्द होने के थोड़ी देर बाद ही अच्छी धूप निकल आई। इसके बाद भी डेढ़ सत्र का खेल बाकी था। मैच रद्द घोषित करने में अम्पायरों ने थोड़ी जल्दबाजी जरूर कर दी। पहले दिन का खेल रद्द होने तक बांग्लादेश ने तीन विकेट पर 107 रन बना लिए थे। मोमिनुल हक (40) और मुश्फिकर रहीम (6) क्रीज पर थे।

तेज गेंदबाज आकाशदीप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने वाली भारतीय टीम को लंच से पहले दो महत्वपूर्ण सफलताएं दिलाकर बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट के पहले दिन ग्रीनपार्क में तगड़े झटके दिये। बारिश से आउटफील्ड गीली होने की वजह से खेल एक घंटे विलंब से शुरू हुआ। लंच तक बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में दो विकेट खोकर 74 रन बना लिए थे। पहले सत्र में 26 ओवर का खेल हुआ। इस समय तक मोमिनुल हक (17) और कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (28) क्रीज पर थे। पहले सत्र में बुमराह, सिराज और अश्विन बल्लेबाजों पर कुछ खास असर नहीं डाल सके। लेकिन आकाशदीप को खेलने में मेहमान बल्लेबाजों को दिक्कत हुई।

भारत को पहली सफलता आकाशदीप ने अपने पहले और पारी के नौवें ओवर में दिलाई। जाकिर हसन ऑफ स्टम्प को छोड़ रही गेंद को खेलने में गलती कर गए और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए स्लिप में गई जहां यशस्वी जयसवाल ने गेंद के जमीन छूने से पहले उठा लिया। थर्ड अम्पायर ने इस कैच को चेक करने के बाद जाकिर को आउट दे दिया। जाकिर 24 गेंदें खेलने के बाद बिना रन बनाए आउट हो गए। पहला विकेट 26 रनों पर गिरा।

भारत को दूसरी सफलता भी आकाशदीप ने ही दिलाई। इस बार उनका शिकार बने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे शादमन इस्लाम (24)। वह एलबीडब्ल्यू करार दिए गए। हालांकि आकाश की अपील को अम्पायर ने ठुकरा दिया था। आकाश के जोर देने पर कप्तान रोहित शर्मा ने अनमने मन से डीआरएस लिया जो सफल भी रहा। भारत को दूसरी सफलता 29 रनों पर मिली। लंच के बाद अश्विन ने भारत के खाते में कप्तान नजमुल हुसैन शांतो का विकेट डाला। शांतो सेट होने के बाद 31 रन बनाकर विकेट के सामने पकड़े गए।

इससे पहले सुबह अम्पायरों द्वारा 9 बजकर 30 मिनट पर विकेट और ग्राउंड के निरीक्षण के बाद दस बजे टॉस करवा साढ़ेदस बजे खेल शुरू होने की घोषणा की। यह मुकाबला काली मिट्टी की सतह वाली विकेट पर खेला जा रहा है। यहां ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारत ने एक घंटा देर से शुरू हुए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। रात और सुबह हुई बारिश के बाद मौसम में नमी को देखते हुए भारत ने तीन पेसर और तीन स्पिनर्स के साथ ही उतरने का फैसला लिया, यानि अब कुलदीप यादव को न्यूजीलैंड सीरीज तक इंतजार करना होगा। उधर बांग्लादेश ने अपनी इलेवन में दो बदलाव किए। नाहिद और तास्किन की जगह खालिद और ताइजुल को टीम में शामिल किया।

पिछली बार भारत ने घरेलू टेस्ट में पहले फील्डिंग करने का फैसला 2015 में बंगलुरु (दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध) में लिया था। विराट कोहली की कप्तानी में ऐसा एकमात्र उदाहरण है। ग्रीनपार्क में 60 साल बाद किसी कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया।कानपुर में 24 टेस्ट में से किसी टीम द्वारा पहले गेंदबाजी का विकल्प चुनने का यह दूसरा उदाहरण है, इससे पहले 1964 (इंग्लैंड के विरुद्ध) में ऐसा हुआ था।

भारत : यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश : शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (डब्ल्यू), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here