जसप्रीत बुमराह जैसा गेंदबाज सदियों में एक बार पैदा होता है। ऐसे गेंदबाजों की विपक्षी टीम भी सराहना करती है। हमेशा चेहरे पर खिली मुस्कान के साथ गेंदबाजी के रन अप पर लौटने वाले भारतीय क्रिकेट के इस हीरो की आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने तारीफ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
पूरी सीरीज में मैच विनर रहे बुमराह ने 32 विकेट लेकर किसी भी विदेशी तेज गेंदबाज के रूप में ऑस्ट्रेलिया में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अकेले दम मोर्चा लेने वाले इस गेंदबाज के बारे में क्लार्क का मानना है कि यदि सिडनी टेस्ट में वह गेंदबाजी के लिए उतर पाता और भारत के पास सिर्फ 20 रन ही और होते तो नतीजा उनकी टीम के खिलाफ हो सकता था।
आस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा कि सीरीज खत्म होने के बाद जब मैंने बुमराह के प्रदर्शन के बारे में सोचा तो मुझे लगता है कि वह तीनों फॉर्मेट में अब तक का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज है। क्लार्क ने कहा कि मैं कई महान तेज गेंदबाजों को जानता हूं, जिनमें कर्टली एम्ब्रोस, ग्लेन मैकग्रा शामिल हैं, जिन्हें टी20 क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला। इसलिए मैं उनके बारे में बात नहीं कर रहा। लेकिन जो तेज गेंदबाज इन सभी फॉर्मेट में खेला हो, अगर यह देखा जाए तो वह सर्वश्रेष्ठ होगा।