जूनियर विश्व कप के पूर्व खिलाड़ी अरविन्द सोलंकी ग्रीनपार्क में क्रिकेट शिविर से जुड़े

0
20

कानपुर। ग्रीनपार्क स्टेडियम में बदलाव नजर आने लगे हैं। क्रिकेट, फुटबाल, एथलेटिक्स और बास्केटबाल में काफी समय से कोई कोच नहीं था। नई क्षेत्राधिकारी सुश्री भानु प्रसाद ने कार्य संभालने के बाद इसका संज्ञान लिया और जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह को स्थिति से अवगत करवाया। शनिवार को उत्तर प्रदेश खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति से इन खेलों के लिए एक जून से कैम्प संचालित करने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई।

बता दें कि एक अप्रैल से अल्पना शर्मा बॉक्सिंग, सुरभित सिंह सेंगर वॉलीबाल, शाहिद खान हॉकी और रमेश कुमार यादव बैडमिन्टन प्रशिक्षण शिविर का संचालन कर रहे हैं। इसके अलावा ‘एक जनपद एक खेल योजना’ (खेलो इंडिया सेन्टर) के अन्तर्गत अभिसारिका यादव ग्रीनपार्क स्टेडियम में टेबल टेनिस का प्रशिक्षण शिविर देख रही हैं।

खेल प्रोत्साहन समिति से अरविन्द सोलंकी को क्रिकेट, अमित वर्मा को फुटबाल, मदन गोपाल को एथलेटिक्स और निशा सिंह को बास्केटबाल के शिविर का संचालन करने का दायित्व सौंपा गया है। इन सभी को शिविर के संचालन के लिए एक जून से रिपोर्ट करने को कहा गया है। स्तरीय प्रशिक्षण शुरू होने से एक बार फिर ग्रीनपार्क में रौनक लौटने की उम्मीद जगी है।

क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी सुश्री भानु प्रसाद ने बताया कि इन खेलों के शिविर में भाग लेने में दिलचस्पी रखने वाले 18 साल या उससे कम आयु वर्ग के खिलाड़ी (बालक/बालिका) किसी भी कार्य दिवस में ग्रीनपार्क स्थित क्षेत्रीय खेल कार्यालय में सम्पर्क कर अनिवार्य दस्तावेज और वार्षिक शुल्क जमा कर प्रशिक्षण ले सकते हैं।

युवा क्रिकेटरों को फिर मिल सकेगा अच्छा प्रशिक्षण

जूनियर वर्ल्ड कप के पूर्व खिलाड़ी अरविन्द सोलंकी कुछ साल पहले तक ग्रीनपार्क स्टेडियम में एडहॉक कोच थे। उस समय ग्रीनपार्क में युवा प्रशिक्षुओं की भीड़ उमड़ा करती थी। लेकिन उनके जाने के बाद से धीरे-धीरे इस परमानेंट टेस्ट सेंटर में राजनीति हावी होती गई और क्रिकेट प्रशिक्षण का पूरा चार्ज विभागीय कोच को सौंप दिया गया। नतीजा यह निकला कि स्थानीय खिलाड़ियों की संख्या धीरे-धीरे घटती गई और खेल विभाग के कोच हॉस्टल के खिलाड़ियों को भी ठीक से प्रशिक्षण देने में नाकाम रहे।

सोलंकी ने यूपी को कई अच्छे क्रिकेटर दिए

अरविन्द सोलंकी के लौटने से एक बार फिर क्रिकेट पर काम होने की संभावना जगी है। हॉस्टल से जहां क्रिकेटर निकले सालों बीत गए, वहीं सोलंकी ने बतौर एडहॉक कोच यूपी क्रिकेट को कई अच्छे क्रिकेटर दिए। उनसे प्रशिक्षण लेकर अलमास शौकत और रक्षान फराज जैसे क्रिकेटरों ने अरविन्द सोलंकी के पास अभ्यास करके यूपी की रणजी व अन्य एज ग्रुप टीमों में शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा साहिम हसन ने रेलवे की तरफ से रणजी ट्रॉफी खेली, जबकि अमित कुमार, सोमनाथ सोनी, हेमंत तिवारी, शोएब, विमल कुमार यूपी से मौका न मिलने पर अरुणाचल प्रदेश की तरफ से खेले। बता दें कि अरविन्द सोलंकी हरभजन सिंह, विराट कोहली समेत कई अन्य टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ियों के सीनियर रहे हैं।

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here