बंगलुरू से कर्नाटक के पूर्व डीजीपी की हत्या की सनसनीखेज खबर आ रही है। शुरुआती सूत्र इस मर्डर में उनकी पत्नी को संदेह के दायरे में मान रहे हैं। बंगलुरू में कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश की हत्या कर दी गई है। घर से उनका खून से लथपथ शव बरामद हुआ है। वहीं आशंका जताई जा रही है कि उनकी पत्नी ने ही चाकू घोंपकर उनकी हत्या की है। हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।
1981 बैच के 68 वर्षीय आईपीएस अधिकारी ओमप्रकाश बिहार के चंपारण के मूल निवासी थे। उन्होंने भूविज्ञान में एमएससी की डिग्री हासिल की थी। उन्हें एक मार्च, 2015 को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद पर नियुक्त किया गया था।
बता दें कि बंगलुरू के एचएसआर लेआउट स्थित उनके घर में उनका शव बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि जिस समय पूर्व डीजीपी का मर्डर हुआ उस समय उनकी पत्नी और बेटी घर में ही थे। सबसे पहले पत्नी ने ही पुलिस को फोन करके उनकी हत्या की जानकारी दी थी।
पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश बंगलुरू में अपने परिवार के साथ रह रहे थे। रविवार की दोपहर का उनका शव उनके आवास में मिला है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस को इस हत्या में पूर्व डीजीपी की पत्नी पर ही पहला संदेह है, क्योंकि उनकी पत्नी और बेटी घर के लिविंग रूम में ही मौजूद थीं।
वहीं पुलिस सूत्रों ने बताया कि पत्नी ने ही पुलिस को फोन करके हत्या की जानकारी दी थी, लेकिन जब पुलिस टीम उनके घर पहुंची तो उन्होंने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उनके शव पर चोट के निशान भी मिले हैं।