पूर्व रणजी क्रिकेटर कानपुर के नरेन्द्र सिंह वेटरन सर्विसेज क्रिकेट टीम का नेतृत्व करेंगे

0
70

कानपुर। पूर्व रणजी खिलाड़ी नरेन्द्र सिंह को वेटरन सर्विसेज क्रिकेट टीम की कमान सौंपी गई है। कानपुर के नरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में वेटरन सर्विसेज क्रिकेट टीम घोषणा कर दी गई है। यह टीम आन्ध्र प्रदेश के आरटीडी ग्राउंड्स अनंतपुर में 30 जनवरी से 2 फरवरी तक आर वी वी के प्रसाद मेमोरियल ट्रॉफी के लिए होने वाले साउथ जोन वेटरन क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेगी। इस टूर्नामेंट में सर्विसेज, तमिलनाडु, आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना और हैदराबाद की टीमें भाग लेंगी।

सर्विसेज के कप्तान बनाए गए नरेन्द्र सिंह 63 मैचों में सेना का टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इनमें रणजी में ईिनंग क्रिकेट के 32 और 31 लिस्ट ए मैच शामिल हैं। 1996 में भारतीय नौसेना ज्वाइन करने से पहले नरेन्द्र उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के लिए विजय मर्चेंट ट्रॉफी में खेलने के अलावा सेन्ट्रल जोन का प्रतिनिधित्व और कप्तानी भी कर चुके हैं। नरेन्द्र सिंह का चयन वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली अंडर-19 इंडियन स्कूल ब्वॉयज टीम के लिए भी हो गया था। हालांकि बाद में वेस्टइंडीज का दौरा रद्द हो गया था।

नरेन्द्र सिंह सीके नायडू ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरुस्कार भी हासिल कर चुके हैं। वह रेलवे से अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी भी खेले। इसके अलावा अनुराग ठाकुर की कप्तानी ने गुरु नानक देव युनिवर्सिटी टीम का प्रतिनिधित्व भी किया। नरेन्द्र सिंह बीसीसीआई के क्वालीफाइड लेवल ए, आईसीसी लेवल-2 कोच, एनआईएस सर्टिफाइड एंड क्वालीफाइड बीसीसीआई फिटनेस ट्रेनर भी हैं। वर्तमान में नरेन्द्र सिंह एमएएमएस क्रिकेट अकादमी रायवाला, उत्तराखंड के मेंटॉर हैं। यही नहीं उनकी कानपुर में सुपर 30 प्लेयर्स अकादमी भी है।

वेटरन सर्विसेज क्रिकेट टीम : एमवी राव, नरेन्द्र सिंह (कप्तान), बीवीसी राजू, जगदीश रेड्डी (उप कप्तान), वीरेश गोऊदार, दिनेश चौहान, दिगम्बर सिंह अत्री, सुरेन्दर पटवाल, एम. अनीश, प्रशान्त आईपी, हितेन्दर कुमार जेना, अब्बास रजा, ब्रजेश जे नायर, रमन सिंह, डीएसके रेड्डी, मुरलीधर तापस, एचपी शर्मा, पीएमएस रेड्डी, एम अनंत, केके बाबू (फीजिओ), मंगेश मेहर(हेड कोच), एस सुब्रमण्यम (मैनेजर)

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here