पहाड़ों से अक्सर बारिश के मौसम में अक्सर खबर आती है कि फलां जगह आसमान फटने से कई गांव बह गए। लेकिन सदियों में ऐसा होता है जब मैदान में रनों के सैलाब से गेंदबाजी तितर-बितर हो जाती है। ऐसा ही एक रणजी में मैच में देखने को मिला है, जहां प्लेट ग्रुप के मुकाबले में क्रिकेट मैदान पर रनों का सैलाब आ गया और एक ही टीम की ओर से दो बल्लेबाजों ने नाबाद तिहरे शतक ठोंक डाले। यह कमाल गोवा और अरुणाचल प्रदेश के बीच मुकाबले में हुआ। इसके अलावा दो अन्य रणजी मुकाबलों में भी एक-एक खिलाड़ी ने तिहरा शतक ठोंका है।
कश्यप बाकले और स्नेहल कौथानकर के तिहरे शतक
गुरुवार को इस मैच के दूसरे दिन गोवा के बल्लेबाज कश्यप बाकले और स्नेहल कौथानकर ने तिहरे शतक ठोंक क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी। गोवा के पोरवोरिम में खेले जा रहे इस मैच में पहले दिन गोवा की टीम ने अरुणाचल प्रदेश को पहली पारी में महज 84 रन पर सेमट दिया। इसके जवाब में मेजबान टीम ने कश्यप बाकले और स्नेहल कौथानकर के तिहरे शतक की बदौलत 700 से ज्यादा रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए।
गोवा के बल्लेबाजों ने रचा दिया नया इतिहास
गोवा ने अपनी पहली पारी 727/2 रनों के स्कोर पर घोषित की। इस दौरान कश्यप बाकले 300 और स्नेहल कौथानकर 314 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस तरह दोनो बल्लेबाजों ने रणजी ट्रॉफी इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी का कीर्तिमान बना दिया। इससे पहले रणजी में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड महाराष्ट्र के स्वप्निल गुगाले और अंकित बावने के नाम था। दोनों ने 2016 में दिल्ली के खिलाफ मैच में तीसरे विकेट के लिए 594 रनों की साझेदारी की थी।
तीसरे विकेट के लिए नाबाद 606 रनों की साझेदारी
कश्यप बाकले और स्नेहल कौथानकर ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ प्लेट ग्रुप मैच में तीसरे विकेट के लिए नाबाद 606 रनों की साझेदारी की। इस तरह ये रणजी ट्रॉफी के इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी के रुप में रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गई। स्नेहल कौथंकर ने महज 205 गेंदों में तिहरा शतक जड़ा जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में किसी भारतीय का दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक है।
फर्स्ट क्लास इतिहास में तीसरा सबसे तेज तिहरा शतक
वहीं कश्यप बाकले फर्स्ट क्लास इतिहास में भारत की ओर से तीसरा सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। स्नेहल ने 215 गेंदों पर 45 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 314 रनों की पारी खेली जबकि कश्यप बाकले ने 269 गेंदों पर 39 चौके और 2 छक्कों के दम पर नाबाद 300 रन बनाए। इनके अलावा प्रभुदेसाई ने 73 रनों का योगदान दिया।
राजस्थान के महिपाल लोमरोर ने भी लगाया तिहरा शतक
राजस्थान के बल्लेबाज महिपाल लोमरोर ने गुरुवार को एलीट ग्रुप बी के एक मुकाबले में उत्तराखंड के खिलाफ तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करते हुए 360 गेंदों पर 300 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 13 छक्के और 25 चौके लगाए। महिपाल का पिछला सर्वश्रेष्ठ स्कोर 133 रन था। राजस्थान ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 660 रन बनाकर घोषित कर दी।
नागालैंड के बल्लेबाज चेतन बिस्ट ने भी बनाए नाबाद 304 रन
रणजी के एक अन्य प्लेट ग्रुप मुकाबले में मिजोरम के खिलाफ नागालैंड के बल्लेबाज चेतन बिस्ट ने 304 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी के दौरान चेतन ने पांच छक्के और 33 चौके जड़े। चेतन के इस प्रदर्शन से नागालैंड ने अपनी पहली पारी 7 विकेट 736 रन बनाकर घोषित कर दी।