-इंग्लैंड से मिली पारी की हार के बाद अंक तालिका में अंतिम पायदान पर
– दूसरी पारी में 220 रनों पर सिमटी मेजबान टीम, जैक लीच को चार विकेट
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपने आपसी झगड़ों का खामियाजा भुगतना पड़ा। तीन टेस्ट मैचों की सिरीज के पहले टेस्ट में जो कि मुल्तान में खेला गया पहली पारी में 556 रन बनाने के बावजूद पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ पारी और 47 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इसके साथ ही उसे विश्व टेस्ट चैम्यिपनशिप से भी बाहर होना पड़ गया। अपने ही घर में और बैटिंग विकेट पर मिली इस हार ने पाकिस्तान क्रिकेट में लम्बे समय से चल रही उठा पटक को सबके सामने ला दिया।
पाकिस्तान की दूसरी पारी पांचवें दिन 220 रनों पर ही सिमट गई। पहली पारी के आधार पर पाकिस्तान को 267 रनों का घाटा था, जिसे पूरा करने में वह 47 रन पीछे रहे गई। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 827 रनों का विशाल पहाड़ खड़ा करने के बाद घोषित कर दी थी। अपने घर में हुई फजीहत के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट में और भूचाल आने की संभावना जताई जा रही है।
पाकिस्तान की हार इसलिए भी बेहद शर्मनाक है कि पहली पारी में उसके तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाए थे। दूसरी पारी में सिर्फ दो बल्लेबाज अर्द्धशतकीय पारियां ही खेल सके। इनमें आगा सलमान ने 63 और आमेर जमाल ने नाबाद 55 रन बनाए। पाकिस्तान के नामी गेंदबाज इंग्लैड की एक भी पारी आउट नहीं कर सके, जबकि इंग्लैंड ने पाकिस्तान के 20 विकेट चटकाए। दूसरी पारी में जैक लीच ने इंग्लैंड के लिए 30 रन देकर चार विकेट लिए।
पाकिस्तान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में अब आखिरी नंबर पर चला गया है। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला ही मुकाबला पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड से हार गई है। सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है। इंग्लैंड को इस जीत से फायदा हुआ है।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में बदलाव
पाकिस्तान पर मिली इंग्लैंड की जीत के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में बदलाव हो गया है। हालांकि इससे टीम इंडिया पर कोई असर नहीं पड़ा है।
पाकिस्तान की टीम अंक तालिका में नंबर नौ पर
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच मुल्तान टेस्ट से पहले तक पाकिस्तान का पीसीटी 19.050 का था, जो अब घटकर 16.67 हो गया है। वहीं वेस्टइंडीज की टीम को बिना खेले ही एक स्थान का उछाल मिल गया है। वेस्टइंडीज की टीम अब 18.520 के पीसीटी के साथ नंबर आठ पर पहुंच गई है। बात अगर इंग्लैंड की करें तो इस मैच से पहले तक उसका पीसीटी 42.190 का था, जो अब बढ़कर 45.59 हो गया है। हालांकि इसके बाद भी उसे अभी चौथे स्थान पर ही रहना होगा।
टीम इंडिया का पहले नंबर पर कब्जा बरकरार
पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर पर भारत, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीमें काबिज हैं। उन पर कोई भी असर नहीं पड़ा है। टीम इंडिया का पीसीटी इस वक्त 74.240 का है। ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी 62.500 का है और ये टीम नंबर दो पर है। श्रीलंका की टीम 55.560 के पीसीटी के साथ नंबर तीन पर है।