गाबा टेस्ट : पहले दिन के खेल में बारिश का खलल, सिर्फ 13.2 ओवर का खेल ही हो सका

0
19

ब्रिस्बेन टेस्ट के पहले दिन का अधिकांश खेल बारिश के नाम चला गया और सिर्फ13.2 ओवरों का खेल हो सका। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में गेंदबाजों को सुबह अपनी लय तलाशने में समय लगता दिखा, जबकि पहले बदलाव के रूप में लाए गए आकाशदीप ने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान किया। दो बार बारिश के चलते खेल रोके जाने के समय तक आस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए 28 रन बना लिए थे। नैथन मैक्सवीनी 4 और उस्मान ख्वाजा 19 रन बनाकर खेल रहे थे।

जैसी उम्मीद दी कि ग्रीन टॉप और ओवरकास्ट कंडीशन में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना ही पसंद करेगी, वही हुआ। गाबा टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था। लेकिन आस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी में मेरिट के अनुसार गेंदों को खेलकर अपना विकेट सुरक्षित रखा। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की गेंदों का मैक्सवीनी और ख्वाजा पर खास असर देखने को नहीं मिला।

ऑस्ट्रेलियाई ओपनरों ने 5.3 ओवरों में बारिश से पहली बाधा पड़ने तक काफी संभल कर बल्लेबाजी की और इस दौरान सिर्फ 19 रन बनाए। लगभग 25 मिनट के बाद जब खेल फिर से शुरू हुआ तब गेंदबाजों ने काफी सधी गेंदबाजी की। परिणाम यह रहा कि अगली बार बारिश के लिए खेल रोके जाने तक 7.5 ओवर का जो खेल हुआ उसमें आस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी ने सिर्फ 9 रन ही और बनाए।

इससे पहले टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। हर्षित राणा की जगह आकाशदीप और आर अश्विन के स्थान पर ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा को टीम में शामिल किया। अगले तीन दिन ब्रिसबेन में बारिश का पूर्वानुमान है। पहले दिन बारिश की वजह से हुए खेल के नुक्सान को देखते हुए दूसरे दिन का खेल आधा घंटा पहले यानि 5 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here