-प्लेइंग इलेवन से हर्षित राणा और आर अश्विन की हो सकती है छुट्टी, आकाशदीप व वाशिंगटन सुंदर की इंट्री संभव
– रोहित शर्मा एक बार फिर सलामी बल्लेबाज की भूमिका में नजर आ सकते हैं, ऐसे में केएल राहुल को नीचे बल्लेबाजी करनी होगी
अब से कुछ घंटों बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला शुरू हो जाएगा। इस टेस्ट में दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी के साथ उतरेंगी। मैच देखने के लिए टीम इंडिया के फैन्स को सुबह जल्दी उठना होगा, क्योंकि मैच सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर शुरू हो जाएगा, जबकि टॉस इससे आधा घंटे पहले यानि 5 बजकर 20 मिनट पर होगा। यह मुकाबला क्रिकेट फैन्स स्टार स्पोर्ट्स और हॉट स्टार पर लाइव देख सकेंगे।
गाबा में टॉस की भूमिका काफी अहम मानी जा रही है। सिक्का जिसके पक्ष में गिरेगा उसको इस तेज और उछालयुक्त विकेट पर लाभ मिल सकता है। मैच में मौसम भी खास भूमिका निभा सकता है। मौसम का मिजाज नहीं बदला तो टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले बल्लेबाजी करने का रिस्क नहीं उठाना चाहेगी। यानि नमी युक्त मौसम में वह संभवत: पहले गेंदबाजी करना ही पसंद करेगी। यहां से दोनों ही टीमें 2-1 की बढ़त के लिए अपना सब कुछ झोंकने का प्रयास करेंगी।
गाबा में भारत से पिछले दौरे में मिली हार को आस्ट्रेलियाई टीम भूली नहीं होगी। गाबा टेस्ट के साथ ही भारत ने यहां मेजबान टीम से सीरीज भी जीत ली थी। अब तक इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच काफी दिलचस्प लड़ाई देखने को मिली है। पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया ने आस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया था लेकिन एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में आस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हराकर हिसाब बराबर कर दिया था।
टीम इंडिया के लिए यशस्वी जयसवाल के जोड़ीदार के रूप में कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। ऐसा होता है तो केएल राहुल को नीचे बल्लेबाजी करनी पड़ेगी। टीम में दो बदलावों की गुंजाइश नजर आ रही है। दूसरे टेस्ट में प्रभावित न कर सके हर्षित राणा की जगह आकाशदीप या प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक को मौका मिल सकता है, जबकि वाशिंगटन सुंदर भी टीम में वापसी कर सकते हैं। यदि उनको प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है तो रविचन्द्रन अश्विन को बाहर बैठना पड़ सकता है।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है। एडिलेड टेस्ट से बाहर रहने वाले तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के लिए स्कॉट बोलैंड को जगह खाली करनी पड़ी है। हालांकि बोलैंड ने दूसरे टेस्ट में अच्छी गेंदबाजी की थी। गाबा में आस्ट्रेलिया को हराना असंभव नहीं है, क्योंकि मेजबान टीम ने अब तक इस मैदान पर 10 टेस्ट मैच हारे हैं। इस मैदान में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब तक खेले 66 टेस्ट में से 42 जीते हैं, जबकि13 मैच ड्रॉ रहे हैं।