गाबा टेस्ट : बुमराह ने खोला पंजा लेकिन हेड और स्मिथ के शतक ने भारत का खेल बिगाड़ा

0
23

-बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में आस्ट्रेलिया के पहली पारी में 7 विकेट पर 405 रन

टीम इंडिया के लिए ट्रैविस हेड (152) इस सीरीज में लगातार मुसीबत बने हुए हैं। एडिलेड के बाद गाबा में भी उनके बल्ले से बड़ा शतक निकला। इसके अलावा स्टीव स्मिथ (101) भी फॉर्म में लौट आए। उनकी शतकीय पारी ने ब्रिस्बेन टेस्ट में टीम इंडिया के लिए और मुश्किलें बढ़ा दीं। हालांकि स्मिथ जब 18 के स्कोर पर थे तब उनके खिलाफ मोहम्मद सिराज की गेंद पर रिव्यू भी लिया गया था लेकिन अंपायर्स कॉल के चलते वह बच निकले। जसप्रीत बुमराह एक बार फिर टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने आस्ट्रेलियाई पारी में गिरे 7 में से 5 विकेट लिए।

हेड-स्मिथ के बीच चौथे विकेट के लिए 241 रनों की साझेदारी

हेड-स्मिथ के बीच चौथे विकेट के लिए 241 रनों की साझेदारी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में आस्ट्रेलिया को सुरक्षित स्थिति में पहुंचा दिया है। आस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बोर्ड पर 7 विकेट पर 405 का स्कोर लगा दिया था। एलेक्स कैरी 45 और मिचेल स्टार्क 7 रन बनाकर क्रीज संभाले थे। आस्ट्रेलिया तीसरे दिन सुबह कुछ और रन जोड़ती है या इसी स्कोर पर पारी की घोषणा की जाती है, यह देखना होगा।

बुमराह पर लोड, इसी गेंदबाज पर आश्रित दिखा आक्रमण

टीम इंडिया को बुमराह के लिए सपोर्टिंग गेंदबाज का न मिलना परेशान कर रहा है। मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, नीतीश कुमार रेड्डी या रविन्द्र जडेजा में से कोई भी गेंदबाज आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को दबाव में नहीं ले सका, जिससे सारा बोझ ले देकर बुमराह के कंधों पर ही रहा। इसका ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ ने जमकर फायदा उठाया। दूसरे दिन बने 377 रन इसका उदाहरण हैं। सीरीज में अब तक ट्रैविस हेड को तो टीम इंडिया के गेंदबाज समझ ही नहीं पाए कि कहां गेंद डाली जाए। इस बल्लेबाज ने हमेशा ही भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ मन मुताबिक और बेखौफ बल्लेबाजी की है। हेड ने चौतरफा आक्रामक शॉट्स खेलकर ताबड़तोड़ डेढ़ सौ रन बना डाले।

सलामी जोड़ी को पहले ही घंटे में लौटा दिया था

सुबह जब पहले ही घंटे में बुमराह ने सलामी जोड़ी उस्मान ख्वाजा (21) और नेथन मैक्सवीनी (9) को लौटा दिया तो टीम इंडिया मुकाबले में बीस नजर आ रही थी। इसके बाद मार्नस लाबुशेन (12) जब रेड्डी का शिकार बने तो आस्ट्रेलियाई टीम 75 रनों पर तीन विकेट खोने के बाद संघर्ष कर रही थी। लेकिन इसके बाद स्मिथ और हेड ने गेंदबाजों की जमकर खबर ली और अपनी टीम को न सिर्फ संकट से बाहर निकाल लिया बल्कि शतक ठोक कर इस मैच में सुरक्षित स्कोर तक पहुंचा दिया।

स्मिथ और हेड की जोड़ी को भी बुमराह ने अलग किया

स्मिथ और हेड की जोड़ी को बुमराह ने ही अलग किया। हालांकि स्मिथ शतक बनाने के बाद ही उनका शिकार बने। इस समय तक स्कोर बोर्ड पर 316 रन टंग चुके थे। इसके बाद 11 रनों के भीतर ही मिचेल मार्श (5) और ट्रैविस हेड को भी आउट कर बुमराह ने टीम इंडिया की मैच वापसी करवाने का प्रयास किया। हेड तब तक 160 गेंदों पर 152 रन बना चुके थे। लेकिन एलेक्स कैरी और पैट कमिंस (20) ने सातवें विकेट पर 58 रन जोड़कर एक बार फिर टीम इंडिया से वापसी का मौका छीन लिया। कमिंस बाद में सिराज का शिकार बने।

ऐसा करने वाले स्मिथ दुनिया के पहले बल्लेबाज

यह स्मिथ का 33वां टेस्ट शतक था, जबकि टीम इंडिया के खिलाफ यह उनका 10वां शतक था। इसके साथ ही आस्ट्रेलिया का यह पूर्व कप्तान दो टीमों के खिलाफ 10 टेस्ट शतक लगाने वाला पहला बल्लेबाज बन गया है। स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ भी 12 टेस्ट शतक लगाए हैं। वह अब रिकी पोटिंग (41 टेस्ट शतक) के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरा सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाला बल्लेबाज बन गया है।

बुमराह ने एशिया के बाहर 10वीं बार पंजा खोला

बुमराह ने 72 रन देकर 5 विकेट लिए, जबकि नीतीश रेड्डी और मो. सिराज को एक-एक सफलता ही हाथ लगी। टेस्ट मैचों में एशिया के बाहर यह 10वां मौका है जब बुमराह ने पांच विकेट लिए हैं, जबकि 1999 में जवागल श्रीनाथ के बाद एक कैलेंडर ईयर में टेस्ट में 4 या उससे अधिक बार 5 विकेट लेने वाले बुमराह पहले भारतीय तेज गेंदबाज़ भी हैं।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here