टीम इंडिया का एक बैच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए आस्ट्रेलिया रवाना हो गया। भारतीय टीम को आस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 0-3 से हारने के कारण आलोचना झेल रहे गौतम गंभीर ने कप्तान रोहित शर्मा के पहले टेस्ट से अनुपस्थित रहने की स्थिति में किसे कप्तानी की भूमिका सौंपी जाएगी इसका भी खुलासा कर दिया।
तो बुमराह करेंगे टीम की कप्तानी
गंभीर ने कहा कि यदि रोहित कुछ व्यक्तिगत कारणों से पहला टेस्ट नहीं खेल पाते हैं तो उनकी जगह जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी करेंगे। बुमराह टीम के उपकप्तान भी हैं। उन्होंने साथ ही ओपनिंग के लिए यशस्वी जयसवाल के जोड़ीदार के रूप में केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन को रोहित शर्मा का विकल्प बताया। गंभीर ने कहा कि मुझ पर कोई दबाव नहीं है। फिलहाल मैं पांच मैचों के बारे में सोच रहा हूं। कुछ ऐसे बेहतरीन खिलाड़ी देख रहा हूं जो अपनी बारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
टीम इंडिया के लिए कांटों भरी है यह टेस्ट सीरीज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट मैचों की यह सीरीज टीम इंडिया के लिए कांटों भरी है। इस सीरीज में चार टेस्ट मैच जीतने पर ही उसके लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बन पाएगी। फिलहाल टीम इंडिया अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। टीम इंडिया के अब तक के सफर की बात करें तो उसने अभी तक 14 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 8 में जीत दर्ज की है और उसका पीसीटी 58.330 है।
रिकी पोटिंग पर बरसे गौतम गंभीर
कोच गंभीर के तेवर आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग के बयान को लेकर भी सख्त थे। गंभीर अपने खेल के दिनों में भी भारत या भारतीय खिलाड़ियों पर टीका टिप्पणी करने वाले विदेशी खिलाड़ियों के खिलाफ काफी आक्रामक हुआ करते थे। वही आक्रामकता उनकी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पोटिंग के बयान पर सवाल पूछे जाने पर नजर आई। गंभीर ने कहा ‘पोटिंग का भारतीय क्रिकेट से क्या लेना-देना, उन्हें टीम इंडिया नहीं आस्ट्रेलिया के बारे में सोचना चाहिए।’
रोहित और कोहली को लेकर हमें कोई फिक्र नहीं
दरअसल पोटिंग ने कहा था कि विराट ने पिछले पांच सालों में दो-तीन शतक ही लगाए हैं, यह चिंता की बात है। गंभीर ने कहा कि रोहित और विराट में रनों के लिए काफी भूख है। वे जुनूनी क्रिकेटर हैं और अभी भी जमकर मेहनत करते हैं और बहुत कुछ हासिल करना चाहते हैं। रोहित और कोहली को लेकर हमें कोई फिक्र नहीं है।
किसी तरह के दबाव में नहीं हूं
उन्होंने कहा कि मैं किसी तरह का दबाव महसूस नहीं कर रहा हूं। भारतीय टीम का कोच बनना सम्मान और सौभाग्य की बात है। हेड कोच से जब पूछा गया कि क्या उन्हें डंकन फ्लेचर के समय जैसा दबाव महसूस होता है जब टीम बदलाव के दौर में थी। उन्होंने कहा कि मैं बदलाव के बारे में नहीं बल्कि पांच टेस्ट मैचों के बारे में सोच रहा हूं। बदलाव हो या न हो, अगर ऐसा होना है तो होगा, लेकिन मैं भारतीय टीम में कुछ ऐसे अविश्वसनीय खिलाड़ियों को देख रहा हूं जो अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब हैं।
दो बैचों में ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे भारतीय खिलाड़ी
भारतीय टीम के खिलाड़ी इस बार ऑस्ट्रेलिया दो बैचों में रवाना हो रहे हैं। पहले बैच में शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, वाशिंगटन सुंदर और यशस्वी जायसवाल जैसे प्रमुख खिलाड़ी 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए। बाकी स्क्वॉड और सपोर्ट स्टाफ, जिसमें हेड कोच गौतम गंभीर भी शामिल हैं, 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे।
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, विराट कोहली, प्रसिद्ध कृष्णा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर।
टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम
पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर: पर्थ
दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर: एडिलेड
तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर: ब्रिस्बेन
चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर: मेलबर्न
पांचवां टेस्ट: 3-7 जनवरी: सिडन