लखनऊ। सिद्धार्थ सागर ने सीआईआई यूपी गोल्फ टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबको पछाड़ते हुए ओवरऑल विजेता की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। वहीं उनके पिता पवन सागर वेटरन 65 वर्ष से अधिक वर्ग में चैंपियन बने।
लखनऊ गोल्फ क्लब में आयोजित टूर्नामेंट में लांगेस्ट ड्राइव में सबसे बेहतरीन शॉट खेलते हुए जोहेब सिद्दीकी ने बाजी मारी। वहीं नियरेस्ट टू पिन में वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव अव्वल रहे। जूनियर वर्ग में अबीर सिंह विजेता बने जिन्होंने एकांश प्रताप सिंह को पीछे छोड़ा। एकांश को उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा।
महिला वर्ग में दीपा वत्स विजेता व बबली नंदा उपविजेता रही। सीनियर वेटरन में राजेश नारायण विजेता व एएस कपूर उपविजेता रहे जबकि वेटरन में पवन सागर चैंपियन बने। उनसे पिछड़े देवेंद्र मोहन को उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा।
इसके अलावा 0-9 हैंडीकैप में ऋषि खन्ना पहले व जेपीएस सियाल दूसरे, 10-14 हैंडीकैप में विनोद सिंह पहले व अतुल कत्याल दूसरे एवं 15-18 हैंडीकैप में इंद्र पाल पाण्डेय पहले व शिशिर सोमवंशी दूसरे स्थान पर रहे। इलाक्षी धवन राठौड़ व कर्मण्य दत्त तिवारी को सांत्वना पुरस्कार मिले।
समापन समारोह में लखनऊ गोल्फ क्लब के अध्यक्ष डा.सुभाष चंद्रा (रिटायर्ड आईएएस), कैप्टन आरएस नंदा, सचिव रजनीश सेठी और संयूक्त सचिव कम कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने पुरस्कार वितरित किए।