आईसीआईसीआई प्रू विश नाम की महिलाओं के लिए एक ऐसी इंश्योरेंस पॉलिसी शुक्रवार को पेश की गई जो आधी आबादी की विशिष्ट बीमारियों को कवर करेगी। यही नहीं यह पॉलिसी उन्हें हेल्थ कवर का सौ प्रतिशत तक तुरंत भुगतान भी करेगी। इस पॉलिसी के अन्तर्गत गंभीर गर्भाशय ग्रीवा, गर्भाशय कैंसर और हृदय रोग जैसी बीमारियां कवर होंगी।
सामान्य तौर पर ऐसी पॉलिसी में पेमेंट प्रतिभुगतान (रीइम्बर्समेंट) के तौर पर होता है, जबकि इस पॉलिसी के तहत एक निश्चित एकमुश्त राशि प्रदान कर दी जाती है। यह पॉलिसी महिलाओं की गंभीर बीमारियों और सर्जरी के लिए विशेष तौर पर तैयार की गई है। लाइफ इंश्योरेंस में आपने तमाम तरह की जीवन बीमा पॉलिसियों में ऐसा करने वाली यह इंडस्ट्री का पहला लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट है। यह स्पेशल पॉलिसी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ और आरजीए ने मिलकर पेश की है।
यह पॉलिसी ग्राहकों को प्रीमियम पेमेंट अवधि के दौरान कभी भी 12 महीने के लिए प्रीमियम अवकाश भी प्रदान करती है। साथ ही यह पॉलिसी मातृत्व संबंधी जटिलताओं और नवजात शिशु की जन्मजात बीमारियों को कवर करने का भी विकल्प देती है। यह प्रोडक्ट भारतीय महिलाओं की अनूठी जरूरतों को पूरा करने के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के चीफ प्रोडक्ट व डिस्ट्रीब्यूशन ऑफिसर अमित पल्टा ने पॉलिसी लॉन्च करते हुए कहा कि हमें यह पॉलिसी लंंच करके बेहद खुशी हो रही है, क्योंकि यह लाइफ इंश्योरेंस इंडस्ट्री का पहला ऐसा प्रोडक्ट है जो महिलाओं की विशिष्ट स्वास्थ्य समस्याओं को कवर करता है। रीइंश्योरेंस ग्रुप ऑफ अमेरिका इंडिया के सीईओ सुनील शर्मा ने कहा कि हम आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के साथ मिलकर यह प्रोडक्ट पेश करने में काफी खुश हैं।