-भारतीय टीम ने बांग्लादेश पर 6 विकेट से जीत दर्ज की, गिल का नाबाद शतक, मोहम्मद शमी ने खोला पंजा
दुबई। उपकप्तान शुभमन गिल के नाबाद शतक (101) और मोहम्मद शमी के पंजे ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के अभियान का बांग्लादेश के खिलाफ छह विकेट की जीत के साथ शानदार आगाज किया। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का यह वन डे क्रिकेट में लगातार दूसरा और कॅरिअर का आठवां शतक था। इस जीत के साथ भारतीय टीम को 2 अंक भी मिल गए। अब भारतीय टीम अपने दूसरे मुकाबले में कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी। ये मैच इसी मैदान पर 23 फरवरी को खेला जाएगा।
टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने शीर्ष और मध्यक्रम के बुरी तरह लड़खड़ाने के बाद जेकर अली और तौहीद हदोय के बीच छठे विकेट पर हुई 154 रनों की शानदार साझेदारी की बदौलत अपनी टीम को 228 रनों का संघर्षपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। बांग्लादेश की पूरी टीम 49.4 ओवर में आउट हो गई। शमी ने 53 रन देकर 5 विकेट झटके। इसके जवाब में भारत ने 46.3 ओवर में ही चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनने वाले बांग्लादेश की हालत उस समय खस्ता हो गई थी, जब उसके पांच बल्लेबाज सिर्फ 35 रन के भीतर पवेलियन लौट गए। इसके बाद जेकर अली और तौहीद हृदोय के बीच छठे विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी ने बांग्लादेश की पारी को ढहने से बचा लिया। अक्षर पटेल के ओवर में पहली ही गेंद पर स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों जीवनदान पाने वाले जेकर अली ने 68 रनों की पारी खेली। इस जीवनदान ने अक्षर की हैट्रिक भी नहीं होने दी।
तौहीद हृदोय 100 रन बनाए। इस मैच में मोहम्मद शमी ने 5 बल्लेबाजों अपना शिकार बनाकर अपनी फिटनेस और फॉर्म का सबूत पेश किया। इसके साथ ही शमी ने वनडे में सबसे कम गेंदों पर 200 विकेट पूरे करने का मिचेल स्टार्क का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर उसे अपने नाम दर्ज करवाया। हर्षित राणा ने 31 रन देकर 3 और अक्षर पटेल ने 43 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी। पहले 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 69 रन बन चुके थे। कप्तान रोहित शर्मा सेट होने के बाद 41 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद क्रीज पर आए विराट कोहली भी आंखें जमाने के बाद 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद जब श्रेयस अय्यर (15) और अक्षर पटेल (8) भी जल्दी ही आउट हो गए तो भारतीय टीम दबाव में नजर आई। लेकिन इस दौरान गिल दूसरा छोर संभाले रहे और फिर केएल राहुल के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 87 रनों की अटूट साझेदारी निभाकर टीम को जीत दिलाने के बाद ही लौटे।
गिल ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 129 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्के जड़े। गिल ने अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में भी शतक (112) जड़ा था। टीम इंडिया ने जब जीत हासिल की उस समय शुभमन गिल के साथ केएल राहुल 41 रन बनाकर नाबाद थे।