ग्रीनपार्क टेस्ट : पहली बार स्कूली छात्र-छात्राओं को मुफ्त में मैच और नाश्ता

0
12

कानपुर। 27 सितम्बर से शुरू होने वाला टेस्ट मैच स्कूली बच्चों के लिए और मनोरंजक होने जा रहा है। ग्रीनपार्क स्टेडियम में रोज दो हजार स्कूली छात्र-छात्राओं को मुफ्त में मैच देखने के साथ नाश्ता भी परोसा जाएगा। यह अच्छी पहल है और इस निर्णय के पीछे मैच के लिए वैन्यू डायरेक्टर बनाए गए डॉ. संजय कपूर का दिमाग है।

कानपुर स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन ( रजि.) के संरक्षक, कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन एवं भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट मैच के वेन्यू डायरेक्टर डॉं संजय कपूर ने बताया कि कानपुर में हो रहे क्रिकेट टेस्ट मैच को देखने के लिए विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं की नि:शुल्क सहभागिता एवं नि:शुल्क जलपान के लिए स्कूल अपनी सहभागिता के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कहा कि विद्यालय निम्न नंबरों पर संपर्क कर कौशल कुमार सिंह(समन्वयक)-मोबाइल नम्बर 6394249075, ब्रजवीर सिंह (समन्वयक)-7985972455, पं. कृष्ण कुमार दुबे ” मुन्ना दुबे ” ( महामंत्री ) कानपुर स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन( रजि.)- 9838855752 पर अपने विद्यालयों की सहभागिता सुनिश्चित कर सकते हैं। प्रतिदिन 2000 छात्र एवं छात्राओं को टेस्ट मैच देखने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

मीडिया मैनेजर मोहम्मद फहीम के हवाले से बताया गया है कि विद्यालय इन नंबरों पर संपर्क कर लेटर पैड में अनुमति पत्र लिखकर विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं की संख्या भेजें। अनुमति प्राप्त हुए विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं को नि:शुल्क भारत बनाम बांग्लादेश क्रिकेट टेस्ट मैच देखने तथा नि:शुल्क जलपान की व्यवस्था की जाएगी।

छात्र एवं छात्रों को सुनिश्चित करना होगा कि कानपुर के ग्रीनपार्क की ग्रीन गरिमा को देखते हुए पॉलिथीन मुक्त ग्रीनपार्क रखें और अपने साथ किसी भी प्रकार का प्लास्टिक का सामान न लायें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here