कानपुर। सी बालकनी को लेकर जताई जा रही तमाम आशंकाओं को यूपीसीए ने गलत बताया है। शुक्रवार से यहां ग्रीनपार्क स्टेडियम में शुरू होने जा रहे भारत और बांग्लादेश टेस्ट मैच से पहले इस मुद्दे को लेकर यूपीसीए को प्रेस कांफ्रेंस करनी पड़ी। इस टेस्ट के वैन्यू डारेक्टर संजय कपूर ने स्पष्ट किया कि सी बालकनी में पीडब्ल्यूडी द्वारा तय किए गए दर्शकों में से भी 50 दर्शक कम बैठाए जाएंगे।
बताया कि इस मैच को कुल 26 हजार दर्शक देखेंगे। यह संख्या तीन साल पहले हुए भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट मैच से काफी ज्यादा है। उन्होंने बताया कि मैच के दौरान शहीदों के परिवारों को भी स्पेशल गेस्ट के तौर पर मैच दिखाने के लिए आमंत्रित किया गया है। दस परिवारों ने हमारा निमंत्रण स्वीकार भी कर लिया है। ग्रीन थीम के तहत होने जा रहे मैच में शहीदों के परिवार द्वारा शहीद के नाम का पौधा रोपित किया जायेगा।
इसके अलावा रोज तीन हजार स्कूली बच्चों को मैच दिखाया जायेगा। उन्हें मैच के दौरान भोजन भी उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शाइन कानपुर और शाइन ग्रीनपार्क के उद्देश्य के तहत इस मैच के आयोजन में सभी से सहयोग की अपेक्षा है। स्टेडियम में दर्शकों की इंट्री 8.15 बजे से होगी। इंट्री गेट पर सेल्फी प्वाइंट भी बनवाए गये हैं। इस बार रिकार्ड एक करोड़ पंद्रह लाख रुपये के टिकट बिक चुके हैं, जो पिछली बार 93 लाख थे।
वेन्यू डायरेक्टर ने बताया कि पिछले एक महीने से सी बालकनी को सुधारने का कार्य चल रहा था। काम पूरा होने के बाद पीडब्ल्यूडी ने इसमें 1750 दर्शक बैठाने की इजाजत दी थी, जबकि हम एहतियातन 1700 दर्शक ही बैठाएंगे। इस विभाग से एनओसी भी मिल चुकी है। अब यहां की कुल क्षमता 26,007 हो गई है, जबकि पिछले टेस्ट में यहां 22, 491 लोगों ने मैच देखा था।
बताया कि टेस्ट मैच का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और यूपीसीए के अध्यक्ष डा. निधिपति सिंघानियां करेंगे। प्लास्टिक फ्री मैच कराने के लिए हर संभव प्रयास किये गये