ग्रीनपार्क टेस्ट : पिक्चर अभी बाकी है, चौथे दिन रनों की बारिश में विश्व रिकॉर्ड डूबे

0
26

-भारत को बांग्लादेश के खिलाफ जीत की रोशनी नजर आई
-52 रन से पिछड़ने के बाद बांग्लादेश के 26 पर दो विकेट
संजीव मिश्र। कानपुर। अलग मूड और आक्रामक तेवर के साथ उतरे टीम इंडिया के बल्लों से ग्रीनपार्क में ऐसी बिजली कड़की स्टेडियम में मौजूद 20 हजार दर्शकों की आंखें चुंधिया गईं। बल्लेबाजों की इस आंधी में टेस्ट इतिहास के सबसे तेज 50, 100, 150, 200 और 250 रन के विश्व रिकॉर्ड भी उड़ गए। भारत-बांग्लादेश के बीच यहां दूसरे व अंतिम टेस्ट के चौथे दिन मेजबान टीम ने 52 रनों की बढ़त हासिल कर मेहमानों के दो विकेट 26 रनों पर उखाड़ फेंके हैं। मुर्दा हो चुके इस मैच को संजीवनी मिल चुकी है। अंतिम दिन मैच में परिणाम भी निकल आए तो आश्चर्य मत कीजिएगा, क्योंकि यही तो क्रिकेट की अनिश्चितता है।

आज का खेल किसी मसाला फिल्म से कम नहीं रहा। इसमें वह सब कुछ था जो दर्शक चाहते हैं। भारत ने पहले तो बांग्लादेश को 233 रनों पर समेटा फिर रनों का सैलाब लाते हुए टेस्ट क्रिकेट के सबसे तेज 100 और 250 रन ठोंक डाले। नौ विकेट पर 285 रन बना पारी घोषित कर बांग्लादेश को बल्लेबाजी के लिए उतरवाया और उसके 26 रनों पर दो विकेट गिराकर मैच में जान फूंकते हुए मेहमानों को अंतिम दिन महापरीक्षा में उतरने की चुनौती दे डाली। साथ ही बारिश से बर्बाद हुए खेल का काफी कुछ नुकसान भी कम कर दिया।

भारत ने अपनी पहली 52 रन की लीड लेने के बाद घोषित कर दी। हालांकि इस दौरान उसके 285 रनों पर नौ विकेट गिर चुके थे। भारतीय पारी में यशस्वी जयसवाल (72) और केएल राहुल (68) रन बनाए। इसके अलावा शुभमन गिल (39) और विराट कोहली ने भी 47 रनों की तेज पारियां खेलीं।

भारतीय पारी की शुरुआत काफी धमाकेदार अंदाज में हुई। रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ने विकेट पर पहुंचते ही आंतिशबाजी शुरू कर दी। दोनों तरफ से विस्फोटक बल्लेबाजी देख दर्शकों का जोश सातवें आसमान पर पहुंच गया। इन दोनों ने मिलकर सिर्फ तीन ओवर में ही 50 रन कूट दिए।

हालांकि रोहित शर्मा (23 रन, 11 गेंदें तीन छक्के, एक चौका) जल्दी ही मेहदी के शिकार बन गए। लेकिन यशस्वी का बल्ला चलता रहा और 31 गेंदों में उन्होंने अपने 50 रन पूरे कर लिए। जब सब कुछ सही जा रहा था तभी 72 रन बनाकर वह हसन महमूद की एक नीची रह गई गेंद पर बोल्ड हो गए। भारत का पहला विकेट 55 और दूसरा 127 पर गिरा। शुभमन 39 और रिषभ पंत 9 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन रन बनाने की रफ्तार में कोई कमी नहीं आई।

इसके बाद विराट कोहली ने जो कि बैटिंग ऑर्डर में डिमोट किए गए थे केएल राहुल के साथ मिलकर भारत के स्कोर की रफ्तार बरकरार रखी। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की। इस दौरान केएल राहुल ने अपना अर्द्धशतक भी पूरा किया। विराट कोहली 47 रन बनाने के बाद शाकिब उल हसन की गेंद पर बोल्ड हो गए।

पांचवां विकेट भारत ने 246 रनों पर खोया। लेकिन इस समय तक भारत ने बांग्लादेश से लीड ले ली थी। जडेजा (8), अश्विन (01) कुछ खास योगदान नहीं कर सके। केएल राहुल के आउट होने के बाद भारतीय पारी जल्द सिमटते लगी। आकाशदीप ने जरूर आते ही दो छक्के जड़ 12 रन बनाए। वे नाबाद लौटे। भारतीय 34.4 ओवर में 285 रन बनाए।

बांग्लादेश को दूसरी पारी में पहला झटका आठवें ओवर की पहली गेंद पर अश्विन ने दिया, जब जाकिर हसन (10) विकेट के सामने पकड़े गए। पहला विकेट 18 रन पर गिरा। नाइट वाचमैन हसन मोहम्मद अश्विन का दूसरा शिकार बने। वह 4 रन ही बना सके। पहली पारी में शतक जड़ने वाले मोमिनुल हक को शून्य पर स्लिप पर केएल राहुल से जीवनदान न मिला होता तो भारत काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गया होता। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक सादमान इस्लाम (7) और मोमिनुल हक (शून्य) क्रीज पर थे।

मोमिनुल हक का नाबाद शतक
इससे पहल मोमिनुल हक केअविजित शतक से बांग्लादेश की टीम चौथे दिन लंच के बाद 233 रन बनाकर आउट हो गई। मेहमान टीम ने चौथे दिन अपने स्कोर में 126 रन और जोड़े। रवीन्द्र जडेजा ने बांग्लादेश की पारी का अंतिम विकेट लेकर टेस्ट मैचों में अपनी 300 विकेट पूरे किए। जडेजा ने खालिद महमूद (शून्य) को कॉट एंड बोल्ड कर मेहमान पारी का अंत किया।

पूरी टीम लंच के लगभग 45 मिनट बाद आउट हो गई। बुमराह ने तीन, जबकि आकाशदीप, अश्विन और सिराज ने दो-दो विकेट लिए। एक विकेट जडेजा के हिस्से आया। बता दें कि पहले सेशन में बांग्लादेश के तीन और विकेट गिरे, जबकि इस दौरान बल्लेबाजों ने 99 रन बनाए। अपने कॅरियर का 13वां शतक बनाने वाले मोमिनुल हक (107, 194 गेंद, 17 चौके एक छक्का) नाबाद लौटे।

चटक धूप के साथ हुई सुबह
इससे पहले मैच के चौथे दिन तेज चटक धूप निकली और मैच समय से शुरू हो गया था। चौथे दिन के छठे ओवर की दूसरी गेंद पर बुमराह ने भारत को चौथी सफलता 112 के स्कोर पर दिलाई। मुश्फिकुर रहीम (11) बुमराह की एक गेंद की लाइन को पढ़ नहीं सके और गेंद को ऑफ स्टम्प के बाहर जाती समझ छोड़ दिया लेकिन गेंद उनका ऑफ स्टम्प उड़ाती निकल गई।

रोहित शर्मा और मो. सिराज के कमाल के कैच
पहले ड्रक्सिं इंटरवल के बाद मोहम्मद सिराज को साधारण गेंद पर लिटन दास का विकेट मिल गया। मिड ऑफ पर रोहित ने दास के ऊपर से निकलते करारे शॉट को हवा में एक हाथ से पकड़ लिया। दास इस कैच को देख भौच्चक अपनी जगह पर खड़े रह गए। दास ने 13 रन बनाए और पांचवां विकेट 148 रन पर गिरा।

भारत को छठी सफलता भी जल्दी ही मिल गई, जब शाकिब उल हसन (9) ने अश्विन की गेंद को मिड ऑफ के ऊपर से उड़ाने का प्रयास किया लेकिन सिराज ने उल्टे कदमों पर भाागते हुए एक हाथ से बेहतरीन कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

पहले दो सेशन 15-15 मिनट बढ़ाए गए
सुबह चटक धूप ने ग्रीनपार्क पर लगे राहूकाल को खत्म किया। पिछले दिनों के नुकसान को देखते हुए चौथे दिन के पहले दो सेशन का खेल 15-15 मिनट बढ़ा दिया गया।

 

 

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here