ग्रीनपार्क टेस्ट : टर्निंग ट्रैक मांगा गया तो कुलदीप अंदर सिराज बाहर

0
14

संजीव मिश्र। कानपुर। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की प्वाइंट टेबल में टॉप पर चल रही टीम इंडिया का ग्रीनपार्क के लिए अंतिम एकादश का संयोजन कैसा होगा, इसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। खास मुद्दा यह है कि लोकल ब्वॉय कुलदीप यादव को अपने घरेलू विकेट पर खेलने का मौका मिलेगा या टीम मैनेजमेंट विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ ही 27 सितम्बर से शुरू हो रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट में उतरना चाहेगा।

चायनामैन को इस टेस्ट में शामिल करने की प्रबल संभावनाएं नजर आ रही हैं लेकिन बहुत कुछ विकेट पर भी निर्भर करेगा। ग्रीनपार्क टेस्ट यदि टर्निंग ट्रैक पर होता है तो कुलदीप एकादश का हिस्सा बन सकते हैं और ऐसे में सिराज या आकाशदीप में से किसी एक को बाहर बैठना होगा। इनमें भी सिराज के बेंच पर रहने की संभावनाएं ज्यादा हैं।

कानपुर के दर्शक अपने प्रिय क्रिकेटर को यहां खेलते देखने के मूड से ही आएंगे। टीम मैनेजमेंट भी चाहेगा कि भारत हरहाल में दूसरा टेस्ट भी जीतकर न्यूजीलैंड के खिलाफ बुलंद हौसलों के साथ अगली टेस्ट सिरीज में उतरे। विश्व टेस्ट चैम्पियनशि के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को इस टेस्ट के अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ तीनों टेस्ट भी जीतने होंगे।

दोनों टीमों के लिए तीन-तीन प्रैक्टिस विकेट तैयार किए गए हैं। इनमें एक पर घास रहेगी, एक टर्निंग होगा और एक थ्रो डाउन के लिए हार्ड सरफेस विकेट होगा। मुख्य विकेट भी तीन ही हैं, जिनमें एक पर ज्यादा घास है, एक पर कम घास और एक टर्निंग ट्रैक है।

ग्रीनपार्क के ट्रैक रिकॉर्ड पर जाएं तो ज्यादा उम्मीद टर्निंग ट्रैक पर ही खिलाने की है। लेकिन टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा का विकेट को लेकर क्या नजरिया रहता है, बहुत कुछ इस पर भी निर्भर करेगा कि मेजबान टीम कैसा विकेट चाहती है।

क्यूरेटर शिवकुमार का कहना है कि कमर की ऊंचाई तक का बाउंसी टर्निंग ट्रैक भी देखने को मिल सकता है। हालांकि टीम की तरफ से अभी किसी तरह के विकेट की मांग नहीं की गई है। हमारा प्रयास रहेगा कि ऐसा विकेट दिया जाए जिस पर मैच कम से कम चार दिन तक जरूर खिंचे। लेकिन चेपॉक में बांग्लादेश ने जिस तरह भारतीय गेंदबाजी के सामने आत्मसमर्पण किया उस स्थिति में कुछ नहीं कहा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here