गुवाहाटी का बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम देश का नया टेस्ट सेंटर बनेगा। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस वर्ष के अंत में दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के एक मैच की मेजबानी गुवाहाटी को सौंपी है। यह मैच 22 से 26 नवम्बर तक खेला जाएगा। शनिवार को कोलकाता में आयोजित बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल की बैठक में इस पर मुहर लगी। वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की टीम को इस साल भारत का दौरा करना है। बैठक में बीसीसीआई ने इन दोनों टीमों की मेजबानी का कार्यक्रम जारी कर दिया।
भारतीय टीम को अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने हैं। इसके अंतर्गत पहला टेस्ट 2 से 5 अक्टूबर तक पंजाब के मोहाली स्टेडियम में खेला जाए, जबकि दूसरा टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 10-14 अक्टूबर तक होगा। इसके बाद भारत को नवंबर में दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों के ल्दिक्षिण अफ्रीकी टीम की मेजबानी करनी है। इसमें दो टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा। पहली बार गुवाहाटी में कोई टेस्ट मैच खेला जाएगा।
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी टेस्ट मैच 22-26 नवंबर के दौरान खेला जाएगा। इसके बाद भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर को रांची में होगा, जबकि दूसरा वनडे 3 दिसंबर को रायपुर और तीसरा वनडे 6 दिसंबर को विशाखापत्तम में खेला जाएगा। इसके बाद टी-20 मुकाबले 9, 11, 14, 17, 19 दिसंबर को क्रमश: कटक, नागपुर, धर्मशाला, लखनऊ और अहमदाबाद में खेले जाएंगे।
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 भारत में ही होना है। ये टूर्नामेंट सितंबर में आयोजित हो सकता है। बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार महिला वर्ल्ड कप का ओपनिंग मैच और उद्घाटन समारोह विशाखापत्तनम में होगा। वहीं महिला विश्व कप के मुकाबले मुल्लांपुर, इंदौर, तिरुवनंतपुरम और गुवाहाटी में भी आयोजित होंगे। आपात स्थिति में इस कार्यक्रम में बदलाव भी किया जा सकता है।