हिमाचल प्रदेश और रेलवे ने जीत के साथ लगाई हैट-ट्रिक

0
40

लखनऊ। रेलवे और हिमाचल प्रदेश ने सीनियर महिला टी-20 ग्रुप डी के मुकाबलों में रविवार को जीत दर्ज करते हुए लगातार तीसरी जीत अपने नाम की। आज मैच में रेलवे ने सिक्किम को 128 रन और हिमाचल प्रदेश ने चंडीगढ़ को छह विकेट से हराया।

रेलवे ने इकाना बी मैदान पर सिक्किम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रन बनाए। इसमें झांसी लक्ष्मी ने 43 गेंदों पर उम्दा 67 रन बनाए। इसमें उन्होंने 9 चौके और एक छक्का लगाया। उनका साथ देते हुए नेहा ने 33, मोना और निशु ने 26-26 रन जोड़े।

जवाब में सिक्किम निर्धारित ओवर में छह विकेट पर 70 रन ही बना सका। सम्यइता 17, प्रीमुला 10  रन बनाकर दहाई के आंकड़े में रन बना सकी। रेलवे  से मीनू मनी ने दो, अंजली सरवनी, प्रीति बोस और पूनम ने एक-एक विकेट साझा किए।

वहीं इकाना स्टेडियम के मुख्य मैदान पर हिमाचल प्रदेश ने चंडीगढ़ को छह विकेट से हराया। चंडीगढ़ ने आठ विकेट पर 84 रन बनाए। आराधना बिष्ट (37) ही कुछ प्रतिरोध कर सकी।

हिमाचल की निकिता चौहान ने सात रन देकर तीन विकेट चटकाए। जवाब में हिमाचल प्रदेश ने से 19 ओवर में चार विकेट पर 84 रन बनाकर मैच जीत लिया। जीत में हरलीन देओल ने 35, कप्तान सुषमा वर्मा ने 23 रन की पारी खेली।

एक अन्य मैच में केरल ने त्रिपुरा को 5 रन से हराया। केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 119 रन बनाये। जवाब में त्रिुपरा 20 ओवर में 9 विकेट पर 114 रन ही बना सकी और जीत से चूक गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here