हिटमैन रोहित शर्मा ने लिया टेस्ट से संन्यास, नए कप्तान और यशस्वी जयसवाल के जोड़ीदार की तलाश

0
7

जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट में रोहित शर्मा को ए प्लस में रखा था, तब माना जा रहा था कि टीम इंडिया जून में इंग्लैंड के दौरे पर उन्हीं की कप्तानी में खेलने जाएगी। लेकिन बुधवार को हिटमैन रोहित शर्मा ने सभी को चौंकाते हुए अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। हालांकि उन्होंने वन डे क्रिकेट खेलते रहने को कहा है। माना जा रहा है कि बीसीसीआई से बात करने के बाद ही उन्होंने यह फैसला लिया। सूत्रों के अनुसार बीसीसीआई ने उनकी कप्तानी और टीम में जगह को लेकर चयनकर्ताओं के कार्य में कोई दखलंदाजी नहीं करने का इशारा करके उनके संन्यास के फैसले पर मुहर लगा दी थी। रोहित शर्मा के बाद अब टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर नए कप्तान के साथ ही जाएगी। इसमें जो नाम सबसे आगे चल रहे हैं, उनमें शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल की चर्चा है। इसके अलावा रोहित के संन्यास से ओपनिंग स्लॉट में भी यशस्वी जयसवाल के नए जोड़ीदार की तलाश की जाएगी।

पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। उनकी कप्तानी में भारत को घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी थी। इसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम अच्छा नहीं कर पाई और हार मिली। तभी से उनके टीम में बने रहने को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे। अब रोहित ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का फैसला किया है। उन्होंने यह फैसला उस समय लिया है, जब भारतीय टीम आईपीएल 2025 के बाद जून में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने के लिए जाएगी।

रोहित ने खुद दी संन्यास की जानकारी

रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लगाई है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि सभी को नमस्कार, मैं बस यह बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का शुक्रिया। मैं वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा।

अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। अब उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट को भी अलविदा कह दिया है और वह सिर्फ वनडे क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे। उनकी कप्तानी में भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में जगह बनाई थी, जहां टीम इंडिया को हार मिली थी।

भारत के लिए 24 टेस्ट मैचों में की कप्तानी

रोहित शर्मा ने भारत के लिए 24 टेस्ट मैचों में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली, जिसमें से 12 में भारत ने जीत दर्ज की और 9 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा तीन टेस्ट मैच ड्रॉ भी रहे। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली टेस्ट सीरीज में हार ने उनकी कप्तानी पर ग्रहण लगाया था।

भारत के लिए खेले कुल 67 टेस्ट मैच

रोहित शर्मा ने भारत के लिए साल 2013 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने अपने शुरुआती दोनों टेस्ट मैचों में शतक लगाए। विदेशी दौरों पर उनका प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में इतना प्रभावी नहीं रहा। इसी वजह से वह टीम से अंदर-बाहर होते रहे। उन्होंने अभी तक भारतीय टीम के लिए 67 टेस्ट मैचों में कुल 4301 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 12 शतक और 18 अर्धशतक निकले।

हिटमैन ने अपने 12 साल के लंबे टेस्ट कॅरिअर का अंत

हिटमैन ने अपने 12 साल के लंबे टेस्ट कॅरिअर को अलविदा कह दिया। जब विराट कोहली ने 2022 में भारत की टेस्ट कप्तानी छोड़ी थी उसके बाद रोहित शर्मा को फुल टाइम कप्तान बनाया गया था। रोहित ने लगभग तीन साल तक भारत की टेस्ट कप्तानी की। लेकिन अब फैंस के मन में एक सवाल है कि रोहित के संन्यास लेने के बाद टेस्ट में भारत का अगला कप्तान कौन होगा। इसके लिए टीम इंडिया के पास जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत जैसे विकल्प मौजूद हैं। लेकिन आपको बता दें कि भारत के टेस्ट कप्तान बनने के रेस में इस वक्त शुभमन गिल सबसे आगे चल रहे हैं।

शुभमन गिल को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

शुभमन गिल पिछले कुछ समय से भारत की टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं। कई सीरीज में वह टीम के उपकप्तान भी रह चुके हैं। अभी उनकी उम्र सिर्फ 25 साल है और अगर उन्हें अभी से कप्तानी की जिम्मेदारी दी जाती है तो वह लंबे समय तक के लिए भारत के कप्तान रह सकते हैं। गिल इस समय आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं। वह जारी आईपीएल सीजन में शानदार बैटिंग कर रहे हैं। उन्होंने अब तक 11 मैचों में 508 रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप जीतने के प्रबल दावेदार हैं। उनकी कप्तानी में गुजरात की टीम भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। विराट कोहली को जहां किंग कहा जाता है वहीं गिल प्रिंस के नाम से मशहूर हो चुके हैं। ऐसे में वह रोहित शर्मा के बाद टेस्ट कप्तानी के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं। गिल ने अब तक 32 टेस्ट मैचों में 1893 रन बनाए हैं।

फिटनेस की वजह से बुमराह का दावा कमजोर

टीम इंडिया जब पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी वहां रोहित पहले और आखिरी टेस्ट मैच में नहीं खेले थे, उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की थी। लेकिन बुमराह इंग्लैंड सीरीज में कप्तानी करते हुए शायद नहीं दिखेंगे। वैसे तो बुमराह कप्तानी के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं, लेकिन उनकी फिटेनस टीम के लिए चिंता का विषय है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी वह आखिरी टेस्ट में चोटिल हो गए थे। इंग्लैंड दौरे पर भी भारत को पांच टेस्ट मैच खेलना है ऐसे में वहां भी वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से उन्हें कुछ मैचों में आराम दिया जा सकता है। इन दोनों के अलावा एक सरप्राइज नाम केएल राहुल का भी हो सकता है लेकिन उनके लिए संभावनाएं काफी कम दिखाई दे रही हैं। अब एक सवाल यह भी उठ रहा है कि रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद टेस्ट में यशस्वी जायसवाल साथ ओपनिंग कौन करेगा। तो आइए उन तीन खिलाड़ियों के नाम जान लेते हैं जो टेस्ट क्रिकेट में जायसवाल के साथ ओपनिंग कर सकते हैं।

केएल राहुल

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जब रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में नहीं खेले थे, वहां केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज किया था। वहां उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। ऐसे में रोहित के संन्यास लेने के बाद अब केएल राहुल ओपनर के तौर पर एक बेस्ट विकल्प साबित हो सकते हैं। पिछले कुछ समय से वह अच्छे फॉर्म में भी चल रहे हैं। राहुल ने अब तक 58 टेस्ट मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 33.57 के औसत से 3257 रन बनाए हैं।

साई सुदर्शन

दूसरा नाम जो जहन में आता है वह साई सुदर्शन का है। साई सुदर्शन आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है। सुदर्शन के पास काउंटी क्रिकेट में खेलने का अनुभव भी है और सेलेक्टर्स उनको इस सीरीज के लिए टीम में शामिल करने पर विचार भी कर रहे हैं। ऐसे में वह इंग्लैंड दौरे पर यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। साई सुदर्शन ने अभी तक भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है।

अभिमन्यु ईश्वरन

एक और खिलाड़ी जिन्हें अब टेस्ट में भारत के लिए ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है वह हैं अभिमन्यु ईश्वरन। उन्हें कई टेस्ट सीरीज के लिए अब तक भारत के स्क्वॉड में रखा गया है लेकिन उनको खेलने का मौका नहीं मिला है। ईश्वरन का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार रहा है। वह रेड बॉल के एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। ईश्वरन ने अब तक 101 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 48.87 के औसत से 7674 रन बनाए हैं। ऐसे में उन्हें आने वाले दिनों में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिल सकता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here