मेजबान पाकिस्तान पर पहले ही राउंड में टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा

0
6

भारत के खिलाफ हार के साथ ही पाकिस्तान के लिए चैम्पियंस ट्रॉफी के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं। दूसरी ओर टीम इंडिया की सेमीफाइनल की सीट लगभग कन्फर्म हो गई है। टीम इंडिया का अगला मुकाबला अब न्यूजीलैंड से 2 मार्च को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। न्यूजीलैंड को इससे पहले 24 फरवरी को बांग्लादेश के बीच खिलाफ खेलना है। टीम इंडिया ने अब तक खेले अपने दोनों मैच जीत लिए हैं, वहीं पाकिस्तान को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

पाकिस्तान को शिकस्त देने से पहले भारत ने 20 फरवरी को बांग्लादेश को हराया था। और उसके बाद पाकिस्तान को भी धूल चटा दी। उधर पाकिस्तान को पहले न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा, वहीं दूसरे मैच में भारत से हारने के बाद उसके लिए टूर्नामेंट में आगे का रास्ता लगभग बंद नजर आ रहा है। पाकिस्तान का अब बांग्लादेश से ही मैच ​बाकी है।

अब पाकिस्तान चाहेगा कि बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड को पटखनी दे दे, इससे न्यूजीलैंड की दो जीत नही हो पाएंगी। यदि न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश को हरा देती है तो फिर पाकिस्तान चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाएगा। इसके बाद उसके लिए बांग्लादेश से अपने मुकाबले में परिणाम पक्ष में आने से भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इस समय अंक तालिका में भारत दो मैचों के बाद 4 अंक के साथ टॉप पर है।

यदि न्यूजीलैंड बांग्लादेश से अगला मैच जीत जाता है तो उसके भी 4 अंक हो जाएंगे। इसके बाद पाकिस्तान अपना आखिरी लीग मैच बांग्लादेश से जीतकर भी सिर्फ दो अंक ​ही जुटा पाएगा। ऐसी स्थिति में वह इस टूर्नामेंट में पहले ही राउंड में बाहर हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here