चैम्पियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन से आहत इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कप्तानी छोड़ने का किया ऐलान

0
8

इंग्लैंड की टीम पहले भारत के खिलाफ तीन वन डे की सीरीज हारी और उसके बाद उसे अफगानिस्तान के खिलाफ मिली शिकस्त के चलते इस आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी से भी लीग चरण से ही बाहर होना पड़ा। अपनी टीम के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने वन डे प्रारूप में कप्तानी से इस्तीफा देने का फैसला किया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लीग के अंतिम मुकाबले के बाद वह इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ देंगे। बटलर ने कहा कि मैं इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ने जा रहा हूं। यह मेरे लिए और टीम के लिए सही फैसला है। उम्मीद है कोई आएगा और टीम को वहां ले जाएगा, जहां इसकी जरूरत है। अभी उदासी और निराशा है, लेकिन समय के साथ बीत जाएगी। मैं अपने क्रिकेट का आनंद लेना चाहता हूं। हैरी ब्रूक इस समय इंग्लैंड के उपकप्तान हैं और वह इंग्लैंड के कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड की टीम दोनों अपने मुकाबलों में तीन सौ रनों से ज्यादा का स्कोर करके के बावजूद हार गई। उसे पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 351 रनों का शानदार स्कोर बनाने के बावजूद खराब गेंदबाजी के चलते हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ भी उसको 8 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा। लगातार मिली दो हार के बाद इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई। इसके बाद क्रिकेट जगत में उनकी खूब आलोचना हुई। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का प्रदर्शन भी अपने नाम के अनुरूप नहीं रहा। अब बटलर ने इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स की कप्तानी छोड़ दी है।

जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई थी। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी टीम का खराब दौर जारी रहा। इसी वजह से बटलर को कप्तानी छोड़ने का फैसला करना पड़ा। अभी मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड की टीम का एक मैच बचा हुआ है, जो उसे साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। बटलर इस मैच में आखिरी बार इंग्लैंड के लिए कप्तानी करेंगे।

जोस बटलर ने अभी तक इंग्लैंड के लिए 44 वनडे मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से टीम ने 18 में जीत दर्ज की है और 25 में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के लिए 51 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी, जिसमें से 26 में इंग्लैंड ने जीत दर्ज और 22 में हार का मुंह देखना पड़ा। इयोन मोर्गन के बाद साल 2022 में जोस बटलर इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स के कैप्टन बने थे। तब उनकी कप्तानी में ही इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीता था। लेकिन उसके बाद इंग्लैंड के प्रदर्शन में लगातार गिरावट दर्ज की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here