-निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने खेलीं अर्द्धशतकीय पारियों, दूसरे विकेट के लिए की शतकीय साझेदारी
हैदराबाद। सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को अपने ही मैदान में लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) के खिलाफ आईपीएल 2025 में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में लगभग 4 ओवर का खेल शेष रहते 5 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। लखनऊ की टीम ने इसके साथ पहली जीत का स्वाद भी चखा। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन ही बना सकी, वहीं लखनऊ की टीम ने 191 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 16.1 ओवर्स में ही हासिल कर लिया।
लक्ष्य का पीछा करने वाली एलएसजी को इस मैच में निकोलस पूरन और मिचेल मार्श की अर्द्धशतकीय पारियों ने एकतरफा जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड शानदार गेंदबाजी करने वाले शार्दूल ठाकुर को मिला, जिन्होंने चार विकेट झटक एसआरएच की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। शार्दूल वही खिलाड़ी हैं जिनको आईपीएल के जून में हुए मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। उनको मोहसिन खान के घायल होने पर एलएसजी ने अपनी टीम से जोड़ा है।
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये इस मुकाबले में टॉस जीतकर एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत ने एसआरएच को पहले बल्लेबाजी का ऑफर दिया। सनराइजर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शार्दूल ठाकुर ने 15 के कुल स्कोर पर दो गेंदों में अभिषेक शर्मा (6) और पहले मैच में शतक ठोंकने वाले ईशान किशन (शून्य) को चलता किया। ट्रेविस हेड (47) और नितीश कुमार रेड्डी ने तीसरे विकेट के लिए 61 रन जोड़कर पारी को संभाला। लेकिन हेड के आउट होने के बाद सनराइजर्स के विकेटों का नियमित अंतराल में पतन होता रहा।
हाईनरिक क्लासेन (26), के बाद नितीश कुमार रेड्डी (32) और फिर अनिकेत शर्मा (36) को छोड़ अन्य बल्लेबाजों से खास सहयोग न मिल पाने की वजह से सनराइजर्स की पारी 20 ओवर के बाद 9 विकेट पर 190 पर ही ठहर गई। इस मुकाबले में सनराइजर्स की बल्लेबाजी नहीं चल सकी। अभिषेक शर्मा और ईशान किशन के दो गेंदों पर आउट हो जाने से बल्लेबाजी बिखर गई। शार्दुल ठाकुर के चार विकेटों के अलावा लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी में आवेश खान, दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई और प्रिंस यादव ने एक-एक विकेट हासिल किया।
लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम के लिए निकोलस पूरन और मिचेल मार्श की तेज तर्रार पारियों ने जीत को काफी आसान बना दिया। हालांकि लखनऊ ने 4 के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट एडन माक्ररम के रूप में गंवा दिया था। इसके बाद निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी कर सनराइजर्स को बैकफुट पर ढकेल दिया। दोनों ने 6 ओवर्स में टीम का स्कोर 77 रनों तक पहुंचा दिया। निकोलस पूरन ने 26 गेंदों 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल थे। वहीं मिचेल मार्श ने भी 31 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली जिससे ये मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा हो गया। अब्दुल समद ने 22 रनों की पारी खेल लखनऊ का अंक तालिका में खाता खुलवाया।