कानपुर। भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में मैंन ऑफ द सीरीज चुने गए रविन्द्र चन्द्रन अश्विन ने मैच के बाद मीडिया से कहा कि मेरे और रविन्द्र जडेजा के बीच आास्ट्रेलिया टूर के लिए कोई मुकाबला नहीं है। अगर जडेजा खेलते हैं तो हमेशा मैं उनको सपोर्ट करुंगा। मैंने कई बार इस बारे में कहा है। जडेजा के साथ कंप्टीशन वाली चीज मेरे दिमाग में ही नहीं आती है।
उन्होंने कहा कि यदि रवींद्र जडेजा को खेलना है तो फिर उन्हें ही खेलना चाहिए। मुझे उनके ऊपर पूरा भरोसा है। जब भी वे मैदान में उतरते हैं, तो मैं उन्हें पूरा सपोर्ट करता हूं। दूसरे देश और खासकर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में जाकर टेस्ट मैच जीतना काफी सुखद होता है। इस पर मुझे काफी गर्व महसूस होता है। कहा कि जडेजा 300 विकेट लेने वाले दूसरे लेफ्ट ऑर्म स्पिनर हैं। इसके अलावा उनके शायद 3000 रन भी हो गए हैं। यह काफी बड़ी उपलब्धि है। भारतीय टीम लकी है कि उनके पास एक ही जैसे दो बेहतरीन खिलाड़ी उपलब्ध हैं।
यशस्वी जायसवाल की तारीफ करते हुए कहा कि वह वह जबर्दस्त टैलेंटेंड हैं और भारतीय क्रिकेट का फ्यूचर हैं। डब्ल्यूटीसी फाइनल को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी नजर न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज पर है, जिसमें हम अच्छा प्रदर्शन कर फाइनल में स्थान बनाना चाहेंगे।
मुथैय्या मुरलीधरन के 11 मैन ऑफ द सीरीज जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी को लेकर एक सवाल के जवाब में कहा कि भविष्य में क्या होगा यह तो पता नहीं लेकिन यह पुरस्कार और लोगों का प्यार आपको और बेहतर करने की प्रेरणा देता।