-ऑनलाइन आठ सौ से लेकर 30 हजार रुपए तक के टिकट बुक कर सकते हैं
आईपीएल 2025 सीजन का इंतजार अब खत्म होने को है। क्रिकेट के इस सबसे ग्लैमरस आयोजन के शंखनाद होने में अब कुछ घंटे ही बचे हैं। 22 मार्च से 25 मई तक चलने वाली दुनियां की सबसे लोकप्रिय टी-20 क्रिकेट लीग को देखने के लिए टिकट कैसे जुटाने हैं आज यह हम आपको बताएंगे। आईपीएल 2025 के मुकाबले 13 शहरों में खेले जाने हैं। इस दौरान कुल 74 मैच होंगे। 18वें सीजन के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से होगी। यह मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में होगा। इस लीग के मैचों के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है। अलग-अलग स्टैंड के लिए टिकटों के दाम अलग-अलग रहते हैं। क्रिकेट मुकाबलों का आनंद उठाने के लिए आप वेबसाइट के माध्यम से इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
अब समझ लीजिए आपको अपना टिकट कैसे बुक करना है। मुकाबलों के ऑनलाइन टिकट खरीदने के लिए आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट IPLT20.com पर जाकर आपको जिस मुकाबले को देखना है उस पर क्लिक कीजिए। इसके बाद एक दूसरी वेबसाइट पर आप पहुंच जाएंगे जहां से आप अपनी पसंद के मुकाबले का टिकट खरीद सकते हैं। बता दें कि आपको टिक बुक करते समय उस स्टैंड को चुनना होगा जहां से आप मैच देखना चाहते हैं। उसके बाद अपनी सारी डिटेल देनी होगी इसमें अपका कान्ट्रेक्ट नंबर, आईडी कार्ड आदि की जानकारी देना शामिल होगी।
यह प्रक्रिया जब पूरी हो जाएगी उसके बाद आपके सामने ऑनलाइन पेमेंट करने का विकल्प आएगा। सब कुछ सही ढंग से पूरा होने के बाद आपके पास मैसेज और ईमेल के जरिए आपकी टिकट बुक होने की पुष्टि कर दी जाएगी। आईपीएल की अलग-अलग टीमें अपने होम मैचों की टिकट अलग-अलग प्लेटफॉर्म के जरिए भी सीधे बिक्री कर रही हैं, जिसमें BookMyShow,Paytm Insider और TicketGenie शामिल है। इसके अलावा डिस्ट्रिक्ट.इन की वेबसाइट पर भी आईपीएल मैचों की टिकट ली जा सकती है।