-कप्तानों की बैठक में बीसीसीआई ने कहा, 2027 तक लागू रहेगा इम्पैक्ट प्लेयर का नियम
आईपीएल 2025 सीजन शुरू होने से ठीक पहले हुई कप्तानों की बैठक में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने साफ कर दिया है कि इम्पैक्ट प्लेयर नियम समाप्त करने का फिलहाल उसका इरादा नहीं है। एक अन्य बड़े फैसले के अन्तर्गत बीसीसीआई ने शनिवार से शुरू हो रहे आईपीएल के 18वें संस्करण में तेज गेंदबाजों को बड़ी राहत गेंद पर लार लगाने पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है। यह प्रतिबंध कोविड-19 महामारी के दौरान लगाया गया था।
इम्पैक्ट प्लेयर नियम 2023 में लागू हुआ था। लेकिन तब से इस नियम को लेकर अक्सर चर्चा होती रही है। कई पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों के इस नियम को लेकर बयान भी आते रहे हैं। ज्यादातर का कहना है कि इस नियम ने हरफनमौला यानि ऑलराउंडर खिलाड़ियों के महत्व को कम कर दिया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने 20 मार्च को मुंबई में हुई सभी 10 कप्तानों के साथ मीटिंग में ये साफ कर दिया कि वह इम्पैक्ट प्लेयर रूल को खत्म नहीं करेगी, बल्कि इसे साल 2027 तक लागू रखा जाएगा। आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च को मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला से होगा।
इम्पैक्ट प्लेयर नियम में टॉस के समय दोनों टीमों के कप्तानों को अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान करने के साथ उन 5 प्लेयर्स के नाम देने होते हैं जिनको वह मुकाबले के बीच किसी दूसरे खिलाड़ी की जगह पर शामिल कर सकते हैं। इस नियम में जब भी इम्पैक्ट प्लेयर की एंट्री मैच में होगी तो जो भी खिलाड़ी बाहर जाएगा फिर वह दुबारा मैच का हिस्सा नहीं बन पाएगा। इस नियम का असर मुकाबलों के परिणाम पर भी देखने को मिला है।