कानपुर। कप्तान नमिता सिंह के शानदार नाबाद शतक और धुन पिमोली के साथ चौथे विकेट पर 130 रनों की साझेदारी की बदौलत यूपी टीम ने सोमवार को लड़कियों की अंडर-15 वन डे ट्रॉफी में एमपी की टीम को 102 रन से करारी शिकस्त दी। नमिता सिंह ने इस मुकाबले में ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए दो विकेट भी लिए।
पुणे के एमसीए ग्राउंड पर खेले जा रहे टूर्नामेंट के इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली यूपी की टीम ने सिर्फ 26 रनों पर अपने तीन विकेट खो दिए थे। लेकिन इसके बाद नमिता सिंह और धुन पिमोली के बीच चौथे विकेट की शतकीय साझेदारी ने यूपी को 35 ओवरों में 6 विकेट पर 194 रनों के मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया।
नमिता सिंह ने 113 गेंदों पर 20 चौकों की मदद से 128 रनों की आक्रामक पारी खेली। इसके अलावा धुन पिमोली ने 22 रनों का योगदान किया। एमपी के लिए राशि धवल ने 39 रन देकर तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमपी की टीम 26.3 ओवर में सिर्फ 92 रनों पर सिमट गई। काव्या पटेल ने सर्वाधिक नाबाद 27 रन बनाए। यूपी के लिए लवि पाल ने 16 रन देकर 4 विकेट लिए। दो-दो विकेट कल्पना और नमिता सिंह ने लिए।