-केसीए के त्रिवार्षिक पुरुस्कार वितरण समारोह में छलका खिलाड़ियों का दर्द
कानपुर। विजय हजारे और उससे पहले मुश्ताक अली ट्रॉफी की टीमों में कानपुर के खिलाड़ियों को नजर अंदाज करने वाले चयनकर्ताओं के लिए यह प्रदर्शन आंखें खोलने वाला हो सकता है। उनको यह अहसास भी दिला सकता है कि किस कदर कानपुर के टैलेंट को वह बिना आजमाए ही स्टेट टीम लायक नहीं समझते हैं। पिछले तीन सालों में कानपुर के स्थानीय क्रिकेटरों के बल्लों से कुल 128 शतक जड़े गए हैं। उसके छह गेंदबाजों ने सात-सात विकेट लिए हैं और छह गेंदबाजों ने ही हैट्रिक लगाई है। लेकिन इनमें से यूपी की सीनियर टीमों में जगह बना पाने वाले भाग्यशाली क्रिकेटर ढूंढना मुश्किल होगा। है ना ताज्जुब की बात! यह तो सिर्फ कानपुर की बात है। अन्य जिलों की स्थिति भी ऐसी ही है। जहां टैलेंट तो है लेकिन सलेक्टर्स के लिए खिलाड़ी का जिला ज्यादा मायने रखता है।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन का त्रिवार्षिक (2021-22, 2022-23 एवं 2023-24) पुरस्कार वितरण समारोह रविवार रात ऐसे ही क्रिकेटरों से दमक रहा था। लेकिन एक खिलाड़ी से बात करने पर उसका दर्द आखिर छलक ही पड़ा। इस खिलाड़ी ने कहा कि सर यह पुरस्कार समारोह ही हमारे टैलेंट का असली प्लेटफॉर्म बन चुका है। ऊपर तो मौका जल्दी मिलने से रहा, क्योंकि वहां तक पहुंचने के लिए कई तरह के हर्डल हैं। अच्छी बात यह दिखी कि सीनियर टीमों में जगह न बना पाने पर खिलाड़ी निराश जरूर थे, लेकिन उनके अंदर लोकल क्रिकेट का बैरियर तोड़ ऊपर खेलने की जिद अभी कायम है। एक जुझारू ने कहा कि हम बिना कुछ हासिल किए क्रिकेट छोड़ने वाले नहीं हैं।
गैंजेस क्लब में हुए इस समारोह में मुख्य अतिथि डॉक्टर संजय कपूर ने विजेता टीम, उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनकी मेहनत को सराहा। इसके अलावा जूनियर टीम के मुख्य चयनकर्ता प्रशांत गुप्ता ने तीन सालों में शतक लगाने वाले खिलाड़ियों, 7 विकेट एवं हैट्रिक लगाने वाले गेंदबाजों एवं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों व गेंदबाजों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया। लेकिन सवाल यह ही है कि इनके टैलेंट की सीनियर टीमों में कब आजमाइश होगी।
केसीए के समारोह में के सी अवस्थी एवं जे एन त्रिवेदी प्रतियोगिताओं की विजेता एवं उपविजेता टीमों एवं खिलाडियों को भी ट्रॉफी के साथ पुरुस्कार प्रदान किया गया। समारोह में केसीए सचिव कौशल कुमार सिंह, उपाध्यक्ष संजय तिवारी, पी एस नेगी, सौरभ गुप्ता, मनीष मेहरोत्रा, अश्वनी कोहली एवं विनय आनंद एवं दिनेश कटियार आदि उपस्थित रहे जबकि समारोह का संचालन अरविन्द सिंह ने किया। अंत में के सी ए अध्यक्ष एस एन सिंह ने आये हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।