-आस्ट्रेलिया ए से 88 रन से पिछड़ने के बाद इंडिया ए के दो विकेट पर 208 रन
– साई सुदर्शन शतक के करीब, देवदत्त पड्डीकल 80 पर नाबाद, टीम इंडिया को 120 रनों की बढ़त
-आस्ट्रेलिया ए ने अपनी पहली पारी में बनाए थे
ग्रेट बैरियर रीफ एरिना, मैकॉय में पहली पारी के आधार पर 88 रनों से पिछड़ने के बावजूद इंडिया ए ने दूसरी पारी में पलटवार करते हुए दो विकेट पर 208 रन बना लिए थे। साई सुदर्शन (96) और देवदत्त पड्डीकल (80) के बीच तीसरे विकेट लिए हुई 178 रनों की अटूट साझेदारी से भारतीय ए टीम इस चार दिवसीय मुकाबले में लौटती दिखी। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और अभिमन्यु ईश्वरन एक बार फिर असफल रहे। 30 रन बनने तक दोनों सलामी बल्लेबाज आुउट हो चुके थे। लेकिन इसके बाद साई सुदर्शन और पड्डीकल ने टीम करा उबार लिया।
मुकेश कुमार ने करवाई इंडिया ए की वापसी
इंडिया ए की टीम ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 2 मैचों की अनाधिकृत टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही है। इस मैच के पहले दिन का खेल जहां लगभग मेजबान ऑस्ट्रेलिया ए टीम के नाम रहा तो दूसरे दिन के खेल में टीम इंडिया मीडियम पेसर मुकेश कुमार की वजह से वापसी करने में कामयाब रही। इसकी सबसे बड़ी वजह तेज गेंदबाज मुकेश कुमार रहे जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए टीम की पहली पारी को 195 रनों के स्कोर पर समेटने में अहम भूमिका अदा की। मेजबान टीम पहली पारी में अधिक बढ़त लेने में कामयाब नहीं हो सके। पहले दिन के खेल में भारतीय ए टीम अपनी पहली पारी में 107 रन बनाकर सिमट गई।
मुकेश कुमार ने छह तो प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट
ऑस्ट्रेलिया ए टीम के खिलाफ भारतीय ए टीम इस मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी, लेकिन पूरी टीम सिर्फ 107 रन बनाकर ही सिमट गई। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने भी मेजबान टीम की पहली पारी को जल्दी समेटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसमें सबसे बड़ी भूमिका इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर चुके तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने निभाई जिन्होंने 18.4 ओवर्स की गेंदबाजी करने के साथ सिर्फ 46 रन दिए और 6 ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्लेयर्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया। मुकेश के अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की स्क्वाड का हिस्सा प्रसिद्ध कृष्णा भी 3 विकेट हासिल करने में कामयाब हुए, जबकि नितीश रेड्डी ने एक विकेट अपने नाम किया।
रुतुराज गायकवाड़ फिर फेल
टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से ऑस्ट्रेलिया ए टीम पहली पारी में 88 रनों की बढ़त लेने में ही कामयाब हो सकी। वहीं दूसरी पारी में भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाजों से बेहतर शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन पहली पारी में गोल्डन डक पर पवेलियन लौटने वाले कप्तान रुतुराज गायकवाड़ दूसरी पारी में भी सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा अभिमन्यू ईश्वरन 12 रन बनाकर रन आउट हो गए।