अभिमन्यु ईश्वरन की अगुवाई में इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम की घोषणा, ध्रुव जुरैल होंगे उपकप्तान

0
13

आस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के साथ रहे अभिमन्यु ईश्वरन को इंडिया ए टीम का नेतृत्व सौंपा गया है। भारत के लिए जून में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने से पहले इंडिया ए टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो चार-दिवसीय मैच खेलेगी।

मालूम हो कि आईपीएल 2025 के 3 जून को होने वाले समापन के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर रवाना होना है। इस टेस्ट सीरीज के दौरान उसे पांच मैच खेलने है। टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया ए की टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो चार-दिवसीय मैच खेलेगी। इन दो मैचों के लिए शुक्रवार शाम को बीसीसीआई ने इंडिया ए टीम का ऐलान कर दिया है। इन दोनों मैचों में अभिमन्यु ईश्वरन टीम की अगुवाई करेंगे, वहीं ध्रुव जुरेल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इंडिया ए टीम
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, शम्स मुलानी, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here