भारत-ऑस्ट्रेलिया पर्थ टेस्ट ने बदलवा दिया आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का समय

0
10

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के लिए शंखनाद हो चुका है। कुछ घंटों बाद ही खिलाड़ियों के मेगा ऑक्शन के लिए स्टेज सज जाएगा। इस बीच मेगा ऑक्शन के समय में कुछ तब्दीली की गई है। 24 और 25 नवम्बर को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाला मेगा ऑक्शन दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगा और रात साढ़े 10 बजे तक चलेगा। पहले इसका समय दोपहर तीन बजे निर्धारित था लेकिन अब नीलामी तीन बजे से शुरू होगी। बताते चलें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे टेस्ट मैच की वजह से नीलामी के समय में बदलाव हुआ है। पहले माना जा रहा था कि टेस्ट मैच भारतीय समय के अनुसार 2:50 पर खत्म हो जाएगा, लेकिन टेस्ट के पहले दिन (शुक्रवार) को मैच देर तक चला। इसी को ध्यान में रखते हुए नीलामी को 30 मिनट देरी से शुरू करने का फैसला लिया गया है।

कुल 577 खिलाड़ियों की बोली लगेगी

इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी आईपीएल 2025 की नीलामी में शामिल हो गए हैं। कुल मिलाकर, 367 भारतीय और 210 विदेशी सहित 577 खिलाड़ी आगामी सीज़न के लिए उपलब्ध अधिकतम 204 स्लॉट (70 विदेशी) को भरने के लिए अपनी किस्मत आजमाएंगे। भारतीय खिलाड़ियों में से 48 कैप्ड हैं और बाकी अनकैप्ड पेशेवर हैं जबकि 197 कैप्ड विदेशी और 12 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी दांव पर होंगे। इस साल, एसोसिएट देशों के तीन खिलाड़ी भी अपनी किस्मत आजमाएंगे।

मेगा ऑक्शन में 82 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 2 करोड़

मेगा ऑक्शन में 82 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये, जबकि 27 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये है। इस सूची में 18 खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनकी बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये है। 23 खिलाड़ी 1 करोड़ रुपये, 92 खिलाड़ी 75 लाख रुपये, आठ खिलाड़ी 50 लाख रुपये, पांच खिलाड़ी 40 लाख रुपये और 320 खिलाड़ी 30 लाख रुपये की कीमत वाले हैं।

स्टार स्पोर्ट्स और जियो सिनेमा में देख सकेंगे नीलामी

24 और 25 नवम्बर को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी सऊदी अरब के समय के अनुसार अपराह्न एक बजे से शुरू होगी। भारत में इसे शाम 3:30 बजे से देखा जा सकेगा। मेगा नीलामी टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और मोबाइल पर इसकी स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर आएगी।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here