भारत ने पाकिस्तान पर क्लीन स्वीप करके आने वाली बांग्लादेश की हवा निकाली

0
8

चेन्नई। पाकिस्तान को उसी के घर पर 2-0 से धोकर क्लीन स्वीप करने वाली बांग्लादेश टीम की भारत आते ही हवा निकल गई। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है। बांग्लादेश को 149 रनों पर समेटने के बाद भी फॉलोऑन न देते हुए भारत ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 81 रन बना अपनी कुल बढ़त 308 रनों की कर ली।

इससे पहले सुबह भारत की पहली पारी 376 रनों पर सिमट गई। इसके जवाब में भारतीय गेंदबाजों के आगे बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। बांग्लादेश की टीम अपनी पहली पारी में डेढ़ सौ रन भी नहीं बना सकी। भारत को पहली पारी के आधार पर 227 रनों की बढ़त मिली।

दूसरी पारी में भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं। उन्होंने 5 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल खराब शॉट खेलकर आउट हुए। बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के पास गई। यशस्वी ने 17 गेंद में 10 रन बनाए। विराट कोहली अच्छी लय में नजर आ रहे थे लेकिन 20वें ओवर में एलबीडब्ल्यू हो गए। कोहली ने 37 गेंद में 17 रन बनाए।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट खोने के बावजूद मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है। शुभमन गिल (33) और ऋषभ पंत (12) क्रीज पर मौजूद हैं। बांग्लादेश को इस विकेट पर चौथी पारी खेलकर बड़े लक्ष्य का पीछा करना होगा।

इससे पहले बांग्लादेश की पहली पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में शादमान इस्लाम को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई, इसके बाद आकाश दीप ने जाकिर हसन और मोमिनउल हक का शिकार एक ही ओवर में किया।

लंच ब्रेक के बाद मोहम्मद सिराज ने शांतो को आउट कर बांग्लादेश को चौथा झटका दिया। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने मुशफिकुर को अपना शिकार बनाया। रविंद्र जडेजा ने दो सेट बल्लेबाज लिटन दास और शाकिब अल हसन के रूप में दो बड़े विकेट निकालकर बांग्लादेश की कमर तोड़ दी।

बुमराह ने टी-ब्रेक से पहले हसन को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद तीसरे सेशन में बुमराह ने तस्कीन को क्लीन बोल्ड किया। सिराज ने नाहिद राणा को क्लीन बोल्ड करके बांग्लादेश की पहली पारी का अंत किया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4, सिराज-जडेजा और आकाश दीप को 2-2 विकेट मिले। बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए।

इससे पहले सुबह भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 113 रनों की पारी खेली और रविंद्र जडेजा ने 86 के पहले दिन के स्कोर में कोई इजाफा नहीं कर सके। इस पारी में यशस्वी जायसवाल ने 56 रन और रिषभ पंत ने 39 रन बनाए थे। बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने पंजा खोला वहीं तस्कीन अहमदन ने 3 विकेट चटकाए। पहले दिन 144 के स्कोर पर 6 विकेट खोने के बाद भारत के लिए यह शानदार स्कोर है। टीम इंडिया को इस स्कोर तक पहुंचाने में अहम रोल अश्विन-जडेजा का रहा जिन्होंने 7वें विकेट के लिए 199 रन जोड़े। वहीं दूसरे दिन बांग्लादेश की गेंदबाजों में के तस्कीन अहमद ने बचे चार में से तीन विकेट अपने नाम किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here