– अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट लिए
-हार्दिक और सूर्यकुमार की तेज तर्रार बल्लेबाजी
ग्वालियर। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने बांग्लादेश को तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर 1-0 से बढ़त ले ली। श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में खेले गए पहले इंटरनेशनल मुकाबले में भारत ने पहले तो बांग्लादेश को 127 रनों पर रोक दिया और फिर जीत के लिए जरूरी रन सिर्फ 11.5 ओवर में तीन विकेट खोकर बना लिए। हार्दिक पांड्या सिर्फ 16 गेंदों पर दो छक्कों और पांच चौकों की मदद से नाबाद 39 रन बनाए। उनके साथ नितीश रेड्डी 16 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत का अगला मुकाबला दिल्ली में नौ अक्टूबर को होगा।
भारत के लिए इस मुकाबले को पहले गेंदबाजों और फिर संजू सैमसन, सूर्यकुमार, हार्दिक पांड्या और नीतीश रेड्डी की तेज बल्लेबाजी ने काफी आसान बना दिया। इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय आक्रमण के सामने मेहमान बल्लेबाजी ज्यादा देर टिक न सके और एक गेंद शेष रहते 127 रनों पर सिमट गई।
भारत के लिए अभिषेक शर्मा (16) और संजू सैमसन (29) ने सलामी जोड़ी की भूमिका में उतरी। दोनों के बीच पहले विकेट की साझेदारी में 25 ही रन बनाए थे कि अभिषेक शर्मा रन आउट हो गए। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (29) ने सिर्फ 14 गेंदों पर तीन छक्कों और दो चौकों की तेज पारी खेली। वे मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर जाकिर अली के हाथों कैच आउट हुए। जल्दी ही संजू सैमसन भी मिड विकेट के ऊपर से मारने के चक्कर में मेहदी हसन की गेंद पर रिशाद हुसैन के हाथों कैच हुए। भारत का तीसरा विकेट 80 रनों पर गिरा।
इससे पहले मैच में सूर्यकुमार का फैसला सही साबित हुआ। शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों ने अपना दबदबा बनाए रखा। बांग्लादेश ने पहले ओवर में 5 रन पर ही एक विकेट गंवा दिया, जब अर्शदीप सिंह ने लिटन दास (4) को अपना शिकार बनाया। इसके बाद बांग्लादेश को 14 रन पर दूसरा झटका लगा। अर्शदीप सिंह ने परवेज हुसैन इमोन (8) को बोल्ड कर दिया।
बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज मेहदी हसन मेराज़ रहे, जिन्होंने नाबाद 35 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (27) रन बनाए। भारत के लिए अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट लिए। बता दें कि भारत के लिए इस मैच में युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव और नितीश रेड्डी ने अपना अंतर्राष्ट्रीय कॅरिअर शुरू किया।